पूर्व फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित डिजिटल अरेस्ट का हुई शिकार : सीबीआई अधिकारी बनकर दो घंटे तक रखा बंद, उड़ाए 99 हजार रुपये

सीबीआई अधिकारी बनकर दो घंटे तक रखा बंद, उड़ाए  99 हजार रुपये
UPT | शिवांकिता दीक्षित

Dec 04, 2024 12:50

आगरा में एक साइबर अपराधी ने पूर्व फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल, शिवांकिता दीक्षित, को डिजिटल अरेस्ट करके 99 हजार रुपये की ठगी कर ली...

Dec 04, 2024 12:50

Agra News : आगरा में एक साइबर अपराधी ने पूर्व फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल, शिवांकिता दीक्षित, को डिजिटल अरेस्ट करके 99 हजार रुपये की ठगी कर ली। अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर शिवांकिता को फोन किया और उन्हें धमकाया कि उनके अकाउंट में मनी लांड्रिंग और बच्चों की फिरौती की रकम भेजी जा रही है। इसके बाद दो घंटे तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा और पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव डाला। जब शिवांकिता को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।

व्हाट्सएप पर आई कॉल
बता दें कि शिवांकिता दीक्षित शाहगंज के मानस नगर इलाके की निवासी हैं और एक मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं। वह 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रह चुकी हैं। शिवांकिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को करीब चार बजे उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उस व्यक्ति ने दावा किया कि उनके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली के एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है, जिसमें मानव तस्करी, मनी लांड्रिंग और बच्चों की फिरौती की रकम जमा की गई है।



किसी को बताने से किया मना
शिवांकिता ने बताया कि उन्होंने इस कॉल को शुरुआत में संदेह के साथ लिया, लेकिन कॉल करने वाले ने कहा कि सीबीआई इस मामले में गिरोह तक पहुंचने के लिए उनका सहयोग चाहती है। उन्होंने शिवांकिता को धमकाते हुए कहा कि अगर वह सहयोग नहीं करतीं, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जिसमें जेल भी जाना पड़ सकता है। इसके बाद कॉल करने वाले ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की, जिसमें वह खाकी वर्दी में दिखाई दिया और उसके पास कुछ अन्य लोग भी बैठे थे। उसने शिवांकिता को कमरे में बंद होने और किसी को इस बारे में बताने से मना किया।

दो घंटे तक कमरे में रखा बंद
साइबर अपराधियों ने शिवांकिता को दो घंटे तक कमरे में बंद करके रखा और उन्हें डराया-धमकाया। इस दौरान उन्होंने शिवांकिता से दो बार में अपने बताए गए बैंक खाते में 99 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद फोन काट दिया गया। जब शिवांकिता कमरे से बाहर निकली, तो उसने अपने पिता को इस घटना के बारे में बताया और यह समझा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी हैं। उसने उसी नंबर पर फिर से कॉल किया, लेकिन वह बंद था।

साइबर क्राइम सेल को दी जानकारी
शिवांकिता ने साइबर ठगी के बारे में 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत की और ईमेल के जरिए साइबर क्राइम सेल को भी इसकी जानकारी दी। इस घटना के बाद साइबर अपराधियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है और अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढे़ं- ताजमहल को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल : CISF और ASI अलर्ट, डॉग स्क्वायड ने शुरू की छानबीन

Also Read

कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

4 Dec 2024 11:32 PM

आगरा Agra News : कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू.... और पढ़ें