Agra News : मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने निकली तो वहां पर कार्य की धीमी प्रगति पर भड़क गई, उन्होंने अधीनस्थ एवं ठेकेदारों को चेतावनी दी कि 15 जनवरी तक कार्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डिवीजनल कमिश्नर के तेवरों को देखकर ठेकेदार ही नहीं बल्कि अधिकारियों के होश फ़ाख्ता हो गए।
गुरूवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सदर स्थित क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, स्मार्ट सिटी आगरा जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार एवं संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे। डिवीजनल कमिश्नर को अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। इसके बाद फिनिशिंग का काम रह जाएगा जबकि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाइब्रेरी हाॅल, रीडिंग रूम और शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं हुआ।
वहीं लाइब्रेरी परिसर के बाहर खुली जगह में बड़ी-बड़ी घास व झाडियां उगी हुई थीं। कूड़े के ढे़र लगे हुए थे। धीमी कार्य प्रगति से नाराज मण्डलायुक्त ने संबंधित को जमकर फटकार लगायी। निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। लाइब्रेरी के बाहर खाली जगह में घास-झाड़ियां का कटाई व समुचित सफाई करते हुए बढ़िया गार्डनिंग की जाए। किसी भी कार्य में खानापूर्ति न की जाए, गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए 15 जनवरी तक जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण किया जाए अन्यथा कार्य में देरी या लापरवाही पर अनुबंधित फर्म के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई
वहीं विगत बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद फर्नीचर लगाने, लाइब्रेरी में रखी जाने वाली किताबें खरीदने और लाइब्रेरियन रखे जाने की दिशा में कोई कार्यवाही न किए जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि जीर्णोद्धार कार्य से लेकर लाइब्रेरी का संचालन शुरू करने तक सभी कंपोनेंट को निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। फर्नीचर, किताबें और क्यूबिकल्स खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि 26 जनवरी से लाइब्रेरी का संचालन शुरू किया जा सकें।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने हाल ही में आगरा में जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और पढ़ें