इंडस्ट्रियल एरिया साइट सी में जल निगम द्वारा स्थापित सीवर लाइन के बाद बनी सड़क की गुणवत्ता को लेकर मिली शिकायतों के संदर्भ में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया...
आगरा में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक : खराब सड़क निर्माण पर डीएम सख्त, साइट सी में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
Oct 27, 2024 17:43
Oct 27, 2024 17:43
- खोखा संचालकों को मिलेगी नई व्यवस्था
- लोहामंडी में बढ़ेगी पुलिस गश्त
- तीन दिन में पूरा होगा केबल और पोल शिफ्टिंग का काम
दरअसल, इस बैठक का आयोजन नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के सभागार में हुआ, जहां विभिन्न संगठनों ने पिछली बैठक के निर्णय और कार्यवाही की जानकारी दी। नगर निगम और लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिगृहीत दुकानों के किराए में छूट देने की मांग पर मंडी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन को पत्राचार किया गया है। जिलाधिकारी ने चुनाव और मंडी समिति के समन्वय के माध्यम से जल्द समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में टोरेंट पॉवर ने नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों के जाम की समस्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केबल डालने और पोल शिफ्टिंग का कार्य तीन दिनों में पूरा किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि कार्य पूरा होने पर इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाए। इसी तरह, लोहामंडी क्षेत्र में पुलिस गश्त की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। यातायात निरीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जा रही है, जबकि डीएम ने आवश्यक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को भी निर्देशित किया।
जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में सिकंदरा साइट सी में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के बाद सड़क की खराब गुणवत्ता पर डीएम ने कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, संबंधित जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
इसके अलावा, अनधिकृत खोखों और तख्तों के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि खोखों को चिन्हित कर आईडी कार्ड जारी किया जाए और संचालकों को निर्धारित वेडिंग जोन में शिफ्ट होने के लिए नोटिस दिया जाए। नए खोखों की स्थापना पर भी रोक लगाने के लिए उपाय करने का आदेश दिया गया। श्रम विभाग के पोर्टल पर इकाइयों के रजिस्ट्रेशन के लिए कैम्प आयोजित करने की मांग पर डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिया कि भूपेंद्र सोबती के साथ समन्वय कर 6 नवंबर को कैम्प सुनिश्चित करें। इस कार्य की प्रचार-प्रसार की व्यवस्था भी करने को कहा गया।
इस दौरान, बैठक में अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) शुभांगी शुक्ला,उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर चंद्र शेखर वर्मा, जिलाध्यक्ष उ.प्र.उद्योग व्यपार मण्डल गिरिराज कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष आगरा व्यापार समिति जयप्रकाश अग्रवाल, आगरा व्यापार मंडल के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगणों ने भाग लिया। सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का वाराणसी दौरा : काशी में 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का किया अनावरण, राजस्थानी कारीगरों ने तैयार की मूर्ति
Also Read
13 Dec 2024 09:43 PM
देश में ताज महोत्सव एक बड़े महोत्सव के रूप में जाना जाता है, जिसमें देशभर के शिल्पकार, कलाकार अपने राज्यों की संस्कृति, कल्चर, कला को आगरा के इस महोत्सव के माध्यम से पूरी दुनिया में... और पढ़ें