आगरा सहित पूरे उत्तर भारत में ठण्ड के साथ ही फॉग का कहर भी शुरू हो गया है, फॉग बढ़ने के चलते बसों के साथ साथ ट्रेनों के पहिए भी थमते दिखाई दे रहे हैं।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कोहरे के चलते आगरा मंडल में वंदे भारत, शताब्दी सहित दर्जन भर ट्रेनें चल रहीं लेट
Nov 19, 2024 00:15
Nov 19, 2024 00:15
दर्जन भर ट्रेन लेट
- 12138 पंजाब मेल: 1 घंटे 15 मिनट
- 13237 पटना - कोटा एक्सप्रेस: 2 घंटे 44 मिनट
- 12189 महाकौशल एक्सप्रेस: 2 घंटे 11 मिनट
- गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस: 2 घंटे 23 मिनट
- 06072 निजामुद्दीन कोचुवेली एक्सप्रेस: 4 घंटे 51 मिनट
- 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस: 13 घंटे 5 मिनट
- 20176 आगरा - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: 6 घंटे
- 12002 शताब्दी एक्सप्रेस: 30 मिनट
- 12050 गतिमान एक्सप्रेस: 13 मिनट
- 16317 हिमसागर एक्सप्रेस: 24 घंटे
- 05018 मऊ फेस्टिवल एक्सप्रेस: 11 घंटे 25 मिनट
- 09196 मऊ वडोदरा स्पेशल एक्सप्रेस: 4 घंटे 30 मिनट
- 11906 होशियारपुर एक्सप्रेस: 3 घंटे
- कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार में और अधिक देरी होने की संभावना है, क्योंकि सर्दी का असर बढ़ रहा है।
- ट्रेनों में देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और उन्हें रेलवे स्टेशन पर घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
- आने वाले समय में यदि कोहरा और बढ़ता है तो रेलवे को और भी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे ट्रेनों के परिचालन में और भी समस्याएं हो सकती हैं।
Also Read
18 Nov 2024 11:39 PM
देश में ठगी करने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब फ्रॉड व्यापारियों के साथ सामूहिक रूप से करोड़ों रुपये की ठगी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.. और पढ़ें