आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में रहने वाले एक मजदूर को अपने उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया...
उधारी मांगने पर उतारा मौत के घाट : मजदूर की ईंट से वार कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Dec 14, 2024 15:45
Dec 14, 2024 15:45
उधारी मांगने पर हुआ विवाद
धनौली के लक्ष्मणपुरी निवासी 25 वर्षीय मोनू पुत्र बनवारीलाल मजदूर था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की दोपहर बस्ती के ही कुछ युवक मोनू के अपने साथ लेकर गए थे। रास्ते में मोनू से उन्होंने रूपये की मांग की। रुपये न देने पर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि कौशल्या गार्डन के समीप साथियों ने ईंट से मोनू पर हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोनू को तिरपाल से ढंककर फरार हो गए। इसकी सूचना मोनू के परिवार को देर शाम मिली।
जांच में जुटी पुलिस
परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो लहूलुहान मोनू को लेकर पास के ही निजी अस्पताल में ले गए। हालत नाजुक देख उसे एसएन अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है
Also Read
14 Dec 2024 10:42 PM
आगरा के बाह में शनिवार को आयोजित आचार्य देवकी नंदन ठाकुर की श्रीमद्बावत कथा के विश्राम के उपरान्त कथा स्थल से... और पढ़ें