Agra News : लापरवाही बरतने पर आठ विभागाध्यक्षों का वेतन रोका, जानें पूरा मामला

लापरवाही बरतने पर आठ विभागाध्यक्षों का वेतन रोका, जानें पूरा मामला
UPT | डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बैठक की।

Jul 18, 2024 02:05

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शुमार विकास योजनाओं एवं जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने लापरवाही बरतने वाले अपने....

Jul 18, 2024 02:05

Agra News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शुमार विकास योजनाओं एवं जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने लापरवाही बरतने वाले अपने आठ मातहतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। वेतन रोकने वाले अधिकारियों में उपायुक्त एनआरएलएम, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग, बीएसए, एबीएसए, दुग्ध संघ प्रबंधक, डीपीआरओ और एडीपीआरओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
 
25 जुलाई तक निस्तारण के निर्देश
जिलाधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि में लंबित तीन हजार आवेदनों के 25 जुलाई तक निस्तारण के निर्देश दिए। एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में आगरा में 4913 के मुकाबले केवल 819 का बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया है। डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम का वेतन रोकने के आदेश दिए। 
 
दूध के मूल्य का भुगतान न करने पर जताई नाराजगी
इसके साथ ही पराग डेयरी की समीक्षा में दूध के मूल्य का भुगतान न करने पर नाराजगी जताई और दुग्ध संघ प्रबंधक के वेतन पर रोक लगा दी। समीक्षा में मॉडल ग्रामपंचायत में सी ग्रेड, स्वच्छ भारत में डी ग्रेड आने पर डीएम ने डीपीआरओ, एडीपीआरओ का वेतन भी रोक दिया है। 
 
ये लोग रहे मौजूद
इसी तरह ओडीओपी टूल किट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लापरवाही पर संयुक्त आयुक्त उद्योग और उपायुक्त उद्योग का वेतन रोका। निपुण परीक्षा में ग्रेडिंग डी होने पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन अगले आदेशों तक रोक दिया है। बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read

दो पक्षों के बीच विवाद में चलीं गोलियां, राहगीर किशोर जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला...

15 Jan 2025 10:36 AM

मथुरा Mathura News : दो पक्षों के बीच विवाद में चलीं गोलियां, राहगीर किशोर जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला...

कोतवाली वृंदावन इलाके में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में हुई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे किशोर को गोली लग गई। किशोर को गोली लगते ही झगड़ा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। घायल किशोर... और पढ़ें