एसएन मेडिकल कॉलेज का दिखेगा नया रूप : 500 करोड़ रुपये से बनेंगी नई इमारतें, मिलेंगी मिनी एम्स जैसी सुविधाएं

500 करोड़ रुपये से बनेंगी नई इमारतें,  मिलेंगी मिनी एम्स जैसी सुविधाएं
UPT | एसएन मेडिकल कॉलेज में मिलेंगी एम्स जैसी सुविधांए।

Sep 28, 2024 17:43

आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज अब मिनी एम्स के रूप में विकसित होने जा रहा है। इसके लिए इंटीग्रेटेड प्लान के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पांच नई इमारतें बनाई जाएंगी...

Sep 28, 2024 17:43

Agra News : आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज अब मिनी एम्स के रूप में विकसित होने जा रहा है। इसके लिए इंटीग्रेटेड प्लान के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पांच नई इमारतें बनाई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1000 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।

लोक निर्माण विभाग को सौंपा जिम्मा
निर्माण कार्य का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। इसके अंतर्गत, एसएन परिसर में एक नया कार्यालय स्थापित किया गया है और सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए आगरा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि सभी आवश्यक सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी।

प्रमुख सुविधाएं और इमारतें
  • क्रिटिकल केयर एंड पलमोनरी मेडिसिन यूनिट।
  • लागत: 137 करोड़ रुपये. 3 मंजिला इमारत में 100 बेड और 20 प्राइवेट वार्ड होंगे, जहां टीबी, फेफड़े और सांस से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
  • यूजी-पीजी छात्रों के लिए हॉस्टल।
  • लागत: लगभग 100 करोड़ रुपये
  • 1260 छात्रों की क्षमता वाला 13 मंजिला हॉस्टल, जिसमें वेटिंग एरिया और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।
  • सर्जरी और मेडिसिन एलाइड ब्लॉक।
  • लागत: करीब 125 करोड़ रुपये।
  • प्रत्येक में 200 बेड की क्षमता होगी, जिसमें सर्जरी से जुड़े विभिन्न विभाग स्थापित किए जाएंगे।
  • ट्रामा एंड इमरजेंसी यूनिट।
  • लागत: 140 करोड़ रुपये
  • 220 बेड की क्षमता और 40 बेड की आईसीयू होगी, जिसमें न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, और अन्य सर्जरी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
प्रगति और अनुमति
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, निर्माण प्रक्रिया पूरी गति से आगे बढ़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण सहित सभी आवश्यक एनओसी प्राप्त हो चुकी हैं। इसके अलावा, परिसर में मौजूद 22 पेड़ों के स्थानांतरण के लिए भी अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। यह परियोजना आगरा में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों और चिकित्सकों के लिए भी एक नई दिशा देने का काम करेगी।

Also Read

वर्षों से लीलाधर की नगरी में होता आ रहा है रामलीला का मंचन, राममय हुआ वातावरण

28 Sep 2024 06:30 PM

मथुरा Mathura News : वर्षों से लीलाधर की नगरी में होता आ रहा है रामलीला का मंचन, राममय हुआ वातावरण

योगीराज की नगरी में भगवान श्रीराम की जयजयकार गूँज रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन जगह जगह हो रहा है। राया में झण्डा पूजन के साथ 113 वीं रामलीला के मंचन का शुभारंभ हुआ... और पढ़ें