उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मंगलवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक और जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों...
महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने की जनसुनवाई : बोलीं- महिलाओं की समस्याओं का जल्द किया जाएगा निस्तारण
Dec 03, 2024 19:06
Dec 03, 2024 19:06
पुलिस और आयोग के सहयोग से सुलझती हैं समस्याएं
बबीता चौहान ने कहा कि घरेलू हिंसा की अधिकतर शिकायतें आयोग के पास आती हैं, जिन्हें पुलिस के सहयोग से सुलझाने का प्रयास किया जाता है। यदि महिलाएं संतुष्ट नहीं होतीं तो आयोग आगे बढ़कर उनकी मदद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि जिम और बुटीक में महिला कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्णय को लागू करने के लिए समय दिया गया है। अगर संस्थान इसे लागू करने में असमर्थ होते हैं तो एनजीओ के माध्यम से महिला कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
जल्द किया जाएगा शिकायतों का निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान कई महिलाओं ने अपनी समस्याओं को आयोग के सामने रखा और न्याय की मांग की। आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बावजूद पुलिस ने अपनी सक्रियता और संवेदनशीलता बढ़ाई है और अपराधों का समाधान तेजी से किया जा रहा है। इस बैठक में वूमेन सेल की नोडल अधिकारी सुकन्या शर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Also Read
4 Dec 2024 11:32 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू.... और पढ़ें