ताजनगरी में नकली उर्वरक का खेल : ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में हो रही सप्लाई, पुलिस ने जब्त किया लोडेड ऑटो

ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में हो रही सप्लाई, पुलिस ने जब्त किया लोडेड ऑटो
UPT | ताजनगरी में नकली उर्वरक का खेल

Nov 06, 2024 19:48

आगरा में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक (फर्टिलाइज़र) को ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बेचा जा रहा है, जिससे किसान गुमराह होकर यह फर्टिलाइज़र दुकानदारों से खरीदकर अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहे हैं।

Nov 06, 2024 19:48

Agra News : आगरा जिले में किसानों के साथ एक बड़ा धोखा किया जा रहा है। जी हां, ताज नगरी में कुछ ऐसा ही पिछले कुछ समय से हो रहा है, जिसका खुलासा आगरा पुलिस ने पहले भी किया था। एक बार फिर इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आगरा में बड़े पैमाने पर नकली उर्वरक (फर्टिलाइज़र) को ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बेचा जा रहा है, जिससे किसान गुमराह होकर यह फर्टिलाइज़र दुकानदारों से खरीदकर अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार नकली डीएपी बनाने को लेकर यह कार्रवाई एसटीएफ आगरा द्वारा की गई है।

ऑटो में भरा था नकली उर्वरक
आगरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान एक लोडिंग ऑटो पकड़ा गया, जिसमें नकली डीएपी की बड़ी मात्रा मौजूद थी। जब पुलिस ने लोडिंग ऑटो के चालक को रोकने का प्रयास किया, तो ड्राइवर ने चेकिंग कर रही पुलिस और एसटीएफ की टीम पर ऑटो चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने लोडिंग ऑटो से भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद की, साथ ही नकली रैपर भी जब्त किए हैं। इस जानकारी के बाद कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने डीएपी का सैंपल लिया।

पहले भी पुलिस ने की है कार्रवाई
आपको बता दें कि आगरा पुलिस ने पहले किरावली से भी भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद की थी, साथ ही एक व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी कड़ी में आज बुधवार को आगरा पुलिस कमिश्नरी के पश्चिमी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक लोडिंग ऑटो पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार इन चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल पुलिस इन चारों शातिरों से पूछताछ कर रही है और पूरे रैकेट के बारे में जानकारी जुटा रही है। 

महंगे दामों पर होती थी सप्लाई
पुलिस ने इस दौरान पैकिंग के खाली पैकेट, पैकिंग करने के उपकरण, नकली डीएपी और लोडिंग ऑटो भी बरामद किया है। यह गिरोह ब्रांडेड पैकिंग में नकली उर्वरक को पैक कर महंगे दामों पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करता था। पुलिस इस मामले की और जांच कर रही है कि यह नकली उर्वरक आगरा के अलावा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था, इस गिरोह में कौन-कौन शामिल था, किन-किन दुकानदारों को यह सप्लाई करते थे और इसका भंडारण कहां किया जाता था। इस मामले में एसटीएफ जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।

Also Read