यूपी टाइम्स की खबर का असर : पिनाहट में चलने वाली नावों और स्टीमरों को प्रशासन ने किया जब्त, मचा हड़कंप

पिनाहट में चलने वाली नावों और स्टीमरों को प्रशासन ने किया जब्त, मचा हड़कंप
UPT | यूपी टाइम्स की खबर का असर

Nov 05, 2024 19:00

यूपीटी की खबर के बाद आगरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और पिनाहट एवं मध्य प्रदेश के बीच चलने वाले स्टीमर और नावों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्टीमर और नावें जब्त कर ली हैं।

Nov 05, 2024 19:00

Agra News : जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बाह विधानसभा क्षेत्र के पिनाहट कस्बे में पेंटून पुल का निर्माण न होने के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के निवासी अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टीमर और नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। इस समस्या की खबर उत्तर प्रदेश टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। यूपीटी की खबर के बाद आगरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और पिनाहट एवं मध्य प्रदेश के बीच चलने वाले स्टीमर और नावों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्टीमर और नावें जब्त कर ली हैं। पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से स्टीमर और नाव संचालकों में हड़कंप मच गया है।

यूपी और एमपी के बीच था पुल
बाह विधानसभा क्षेत्र के पिनाहट में बहने वाली चंबल नदी के उस पार मध्य प्रदेश है, जहां के लोगों का मध्य प्रदेश से गहरा संबंध है। इसके अलावा, दोनों प्रदेशों के बीच व्यापार भी ठीक-ठाक होता है और प्रतिदिन हजारों लोग दोनों राज्यों के बीच आवागमन करते हैं। इस आवागमन के लिए स्टीमर के साथ-साथ पीपों का पुल भी बनाया जाता है। यह पुल 15 अक्टूबर तक बन जाना चाहिए था, लेकिन अब तक पुल का निर्माण न होने से स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में रोष व्याप्त है।

इस बार नहीं हो सका निर्माण
सूत्रों के अनुसार, पिनाहट में चंबल नदी के किनारे बनने वाला यह पीपों का पुल उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाता है। यह पुल हर साल 15 जून से 14 अक्टूबर तक हटाया जाता है, इस दौरान पिनाहट (उत्तर प्रदेश) और मध्य प्रदेश के बीच स्टीमर का संचालन किया जाता है। हालांकि, इस वर्ष पुल के निर्माण की अंतिम तारीख, यानी 15 अक्टूबर, निकल चुकी है और अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में भारी नाराजगी है। व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और अब भारतीय किसान यूनियन ने भी उनके आंदोलन का समर्थन किया है। भारतीय किसान यूनियन ने इस पुल के जल्द निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

एनओसी के लिए नहीं हुआ आवेदन
बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग को इस पुल के निर्माण से पहले दोनों प्रदेशों के वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करना होता है। इस प्रमाण पत्र के बिना पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सकता। हालांकि, अब तक लोक निर्माण विभाग ने दोनों राज्यों के वन विभाग से एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया है। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने में कम से कम 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। साथ ही पुल के निर्माण में भी कुछ समय लगेगा। नवंबर से शादी का मौसम शुरू हो जाता है, ऐसे में दोनों प्रदेशों के स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि शादी के सीजन में वे इस नदी को कैसे पार करेंगे।

मजबूरन नाव से जा रहे लोग
बताया जा रहा है कि पेंटून पुल का निर्माण न होने से लोग मजबूरन स्टीमर और नाव के माध्यम से आवागमन करने को मजबूर हैं। हालांकि, इन नावों में कई बार हादसे हो चुके हैं और लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और अभी तक पुल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश टाइम्स द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद, पुलिस-प्रशासन ने पिनाहट और मध्य प्रदेश के बीच चलने वाले स्टीमर और नाव संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

Also Read

15 नवंबर तक रहेगी धूम, देखने को मिलेगी कलाकारों की प्रस्तुतियां

5 Nov 2024 07:16 PM

मथुरा ब्रज उत्सव में पहुंची सांसद हेमा मालिनी : 15 नवंबर तक रहेगी धूम, देखने को मिलेगी कलाकारों की प्रस्तुतियां

मथुरा के धोली प्याऊ ग्राउंड पर 11 दिन बृज उत्सव की धूम रहेगी।देश भर के जाने माने प्रख्यात कलाकार इस मे शिरकत करेंगे और पढ़ें