देश में रेलवे ट्रैक पर लगातार अवरोध उत्पन्न कर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। आगरा रेल डिवीजन में भी ऐसे अवरोध दिखाई दे रहे हैं...
Agra News : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सख्त, महाकुंभ के चलते अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
Dec 07, 2024 17:31
Dec 07, 2024 17:31
मंडल रेल प्रबंधक ने की समीक्षा
मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में और अनुभव जैन, वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल आगरा की अध्यक्षता में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल आगरा व मथुरा तथा आगरा रेल मण्डल के सभी प्रभारी निरीक्षक और अन्य अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। इस गोष्ठी में आगरा मंडल की भौगोलिक स्थिति, आपराधिक आंकड़े और उपलब्धियों पर गहन समीक्षा की गई। रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क रहते हुए रेल और यात्री संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध नियंत्रण के लिए समुचित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
'यात्रियों को भी अपराध रोकथाम के प्रति जागरूक करना आवश्यक'
अपराध गोष्ठी में यह बताया गया कि रेलवे अपराधियों और आतंकवादियों का साफ्ट टारगेट है, जहां पर वर्तमान में रेलवे ट्रैक पर विभिन्न तरीकों से अवरोध उत्पन्न करके यात्रियों की जान-माल और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके मद्देनजर सभी को सतर्क और जागरूक रहना होगा, साथ ही यात्रियों को भी अपराध रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है।
रेलवे सुरक्षा बल को सतर्क रहने की चेतावनी
मंडल में अवैध वेंडिंग, टिकट दलालों, ट्रेनों में अलार्म चैन पुलिंग करने वालों और महिला व विकलांग कोचों में अवैध यात्रा करने वालों के खिलाफ ठोस रणनीति के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही महिला यात्रियों और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति सतर्क रहने के लिए भी निर्देशित किया गया है। ट्रेनों में यात्री सामान की चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा, आगामी महाकुंभ-2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
Also Read
21 Jan 2025 08:05 PM
आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम "विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" है... और पढ़ें