Jul 12, 2024 21:08
https://uttarpradeshtimes.com/agra/before-the-beginning-of-the-month-of-sawan-the-dm-reviewed-the-arrangements-of-the-temples-27901.html
Agra News : जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने मुख्य विकास अधिकारी को सावन माह के दृष्टिगत जिले के सभी मंदिरों में 20 जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग तथा कैलाश मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि एक टीम बनाकर जनपद के सभी मन्दिरों का 20 तारीख से पहले निरीक्षण करा लें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि सावन माह के दृष्टिगत वहां पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित हो चुकी है।
प्रथम चरण का 70 प्रतिशत कार्य पूरा
बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा 22 प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं, जिसमें बटेश्वर स्थित प्राचीन कुण्ड, एत्मादपुर में पंचमुखी महादेव मन्दिर, बटेश्वर में जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर, कैलाश मन्दिर, फूलेश्वर महादेव मन्दिर, शाहगंज आदि सम्मिलित हैं, जिसमें से 17 कार्य यूपीपीसीएल द्वारा कराए जा रहे हैं, जोकि 09 स्थानों पर है। कैलाश मन्दिर में प्रथम चरण का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
तीन चरणों में पूरा होगा कैलाश मंदिर में कार्य
कैलाश मंदिर में चलाए जा रहे कार्य तीन चरणों में पूर्ण होगा, जिसमें 04 करोड़ 11 लाख की लागत से कैलाश मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण में 45 मीटर लंबे 03 घाटों, प्रवेश द्वार फसाड का निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित है। जिनमें से फाउंडेशन, रिटेनिंग वॉल, राफ्ट, क्रिक स्टैप्स आदि कार्य पूर्ण हैं। प्रवेश द्वार पर कार्य प्रगति पर है, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर नगरायुक्त को भी सभी मंदिरों पानी, सड़क और सफाई आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्व करने के निर्देश दिए।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार मौजूद रहे।