उत्तर प्रदेश टाइम्स ने सोमवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रही लापरवाही एवं एवं अनियमितताओं की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक मरीज को ओपीडी में बाहरी दवाइयां लिख रहे हैं। यही नहीं...
यूपी टाइम्स की ख़बर का बड़ा असर : एसएन मेडिकल कॉलेज पर डिप्टी सीएम गंभीर, प्राचार्य से मांगी रिपोर्ट
Nov 12, 2024 12:19
Nov 12, 2024 12:19
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश टाइम्स द्वारा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाइयां लिखने एवं डॉक्टर द्वारा मरीजों को बाहर से एक्सरे कराने के लिए ढाई सौ रुपये वसूलने के मामले को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज के डीन /प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण के साथ पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम इस मामले में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बात को दोहराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार मरीज को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है।
केजीएमयू एवं गोरखपुर में भी कार्रवाई
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ केजीएमयू एवं गोरखपुर के जिला चिकित्सालय के कर्मचारी एवं चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बताते चलें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में यह पहला प्रकरण नहीं है, जब मरीजों द्वारा इस तरह के आरोप लगाए गए हों कि उन्हें दवाएं बाहर से लेनी पड़ रहीं हैं। उधर, एसएन मेडिकल कॉलेज के डीन/ प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने भी एसएन मेडिकल कॉलेज में दवाइयां की कमी को स्वीकार किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिस किसी चिकित्सक या मेडिकल स्टाफ ने मरीज से बाहर एक्सरे कराने का पर्चा दिया है, इस मामले में वह कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्होंने बताया कि दवाइयों की कमी को लेकर टेंडर कर दिया गया है। जल्दी एसएन मेडिकल कॉलेज में दवाइयां की किल्लत खत्म होगी।
Also Read
2 Jan 2025 10:38 PM
साउथ अफ्रीका में बंधक बनाए गए आगरा के अभिषेक शर्मा भारत लौट आए। गुरुवार शाम परिजनों ने उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रिसीव किया... और पढ़ें