सुर्खियों में रहने वाला जिला अस्पताल फिर विवादों में है। खेरागढ़ के एक मरीज को दर्द से तड़पते हुए पहुंचने पर इमरजेंसी डॉक्टर ने न इलाज किया, न भर्ती किया। आरोप है कि मरीज घंटों तड़पता रहा, पर कोई मदद नहीं मिली।
जिला अस्पताल पुराने ढर्रे पर : तीन घंटे तक मरीज दर्द से तड़पता रहा, चिकित्सकों ने दर्द निवारण इंजेक्शन तक नहीं लगाया...
Nov 23, 2024 18:14
Nov 23, 2024 18:14
सीआरएम की टीम ने किया था जिला अस्पताल का निरीक्षण
बताते चलें कि आगरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 2 दिन के दौरे पर आई सीआरएम की टीम ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया था। उसे दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र अरोड़ा ने पूरे अस्पताल को मानो दुल्हन की तरह सजा दिया हो, हर जगह व्यवस्थाएं चाक चौबंद दिखाई दे रही थी। उधर, एक बार फिर जिला अस्पताल अपने पुराने ढरे पर आ गया है। अब यहां पहले की तरह ही मरीज को प्राथमिकता नहीं बल्कि अपने स्वार्थो को तरजीह दी जा रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसको लेकर जिला अस्पताल की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिला अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं दिखाई दिया
थाना खेरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत गांव भाकर में दो बहुओं ने घर में अपनी शांत बैठी 60 वर्षीय सास बबीता को लठिया दिया। दोनों बहूओं द्वारा जमकर मारपीट की गई जिससे उनके अंदरूनी चोटें आई हैं। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बबीता के पति सुखदेव उन्हें खेरागढ़ सीएससी लेकर पहुंचे, जहां बबीता की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल आगरा रेफर कर दिया गया। सुखदेव अपनी पत्नी बबीता को लेकर करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां ढाई से 3 घंटे तक बबीता और उनके पति डॉक्टर के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनके दर्द को सुनने वाला जिला अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं दिखाई दे रहा था।
एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर जाना पड़ा
पीड़ित बबीता के पति सुखदेव ने यूपी टाइम्स को बताया कि ढाई तीन घंटे से वह जिला अस्पताल में हैं लेकिन चिकित्सक उपचार नहीं कर रहे, जबकि उनकी पत्नी दर्द से कराह रही है। चिकित्सकों ने उनकी पत्नी के दर्द निवारण के लिए इंजेक्शन तक नहीं लगाया। उनकी पत्नी ढाई से 3 घंटे तक जिला अस्पताल में ही पड़ी रही, करीब ढाई बजे रेडियोलोजी विभाग के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें सलाह दी कि वह अपनी पत्नी को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज चले जाएं। तब वह मजबूर होकर अपनी पत्नी बबीता को लेकर एक ई रिक्शा के माध्यम से एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए। यह हाल तब है जब यहां पर सीआरएम की टीम ने दो दिन पहले ही निरीक्षण किया है। अब देखना होगा कि आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग इस प्रकरण को कितनी गंभीरता के साथ लेते हैं।
ये भी पढ़े : यूपी में भाजपा ने हिलाया सपा का गढ़, सीएम योगी ने पीएम को दिया जीत का श्रेय
Also Read
23 Nov 2024 08:07 PM
वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें