Agra News : रेलवे में फर्जी अधिकारी पकड़ा गया, टिकट चेकिंग टीम की सतर्कता से खुलासा

रेलवे में फर्जी अधिकारी पकड़ा गया, टिकट चेकिंग टीम की सतर्कता से खुलासा
UPT | रेलवे में फर्जी अधिकारी पकड़ा गया

Nov 23, 2024 19:59

आगरा रेल डिवीजन में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ बेटिकट यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ने एक फर्जी रेलवे अधिकारी को पकड़ा...

Nov 23, 2024 19:59

Agra News : आगरा रेल डिवीजन में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ बेटिकट यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ने एक फर्जी रेलवे अधिकारी को पकड़ा, जो बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। यह घटना प्रयागराज एक्सप्रेस 20403 में हुई, जहां चेकिंग स्टाफ ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

रेलवे में फर्जी अधिकारी पकड़ा गया
जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रयागराज एक्सप्रेस के चेकिंग दौरान टिकट निरीक्षक मुकेश मीणा और राजेश मीणा को एक व्यक्ति के बारे में संदेह हुआ, जो एक्जीक्यूटिव क्लास में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। यह व्यक्ति खुद को रेलवे बोर्ड का अधिकारी बताकर अन्य यात्रियों से रौब जमाने की कोशिश कर रहा था। टिकट चेकिंग स्टाफ ने संदेह होने पर इस व्यक्ति से विस्तार से पूछताछ शुरू की। जब इस फर्जी अधिकारी से आईडी कार्ड मांगा गया तो वह सकपका गया, जिससे टीम को यह पूरा विश्वास हो गया कि यह व्यक्ति असली रेलवे अधिकारी नहीं है। 



टिकट चेकिंग टीम की सतर्कता से खुलासा
यह व्यक्ति कानपुर से मथुरा तक यात्रा कर रहा था और उसने आईडी कार्ड नहीं दिखाया। जब उसकी पूरी जांच की गई तो यह पता चला कि यह व्यक्ति फर्जी आईडी कार्ड के साथ यात्रा कर रहा था। चेकिंग टीम ने उसे गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह कब से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था।

Also Read

88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

23 Nov 2024 08:07 PM

आगरा फतेहपुर सीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की मौत : 88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें