Firozabad News : हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज

हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज
UPT | symbolic

Jan 02, 2025 19:04

फिरोजाबाद जिले में शिक्षिका हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना नसीरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Jan 02, 2025 19:04

Firozabad News : फिरोजाबाद जिले में शिक्षिका हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना नसीरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि ये आरोपी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के जरिए धन अर्जित करने में संलिप्त थे। उन्होंने संगठित तरीके से आपराधिक कृत्य कर समाज में भय और अस्थिरता पैदा की।

गैंग के सदस्य और उनकी पहचान
गैंग की सरगना सीमा यादव, पत्नी योगेंद्र कुमार, निवासी एदल नगर आसफाबाद, थाना रसूलपुर है। अन्य सदस्यों में हरिशंकर उर्फ हरिओम, पुत्र अरविंद कुमार, निवासी नगला गोकुल, थाना बसई मोहम्मदपुर; टीटू उर्फ संदीप, पुत्र हरिबाबू, निवासी नगला केहरी, थाना घिरोर, मैनपुरी; बिल्लू उर्फ सागर, पुत्र रामप्रकाश, निवासी नगला गोकुल, थाना बसई मोहम्मदपुर; और सनी देव, पुत्र योगेंद्र, निवासी एदल नगर आसफाबाद, थाना रसूलपुर शामिल हैं।

शिक्षिका हत्याकांड
कुछ दिन पहले इन अपराधियों ने फिरोजाबाद की एक सरकारी शिक्षिका को धन के लालच में अपने जाल में फंसाया। उन्होंने पीड़िता को नगला खंगर क्षेत्र में फोन कर बुलाया और वहां गाड़ी में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना सुनियोजित तरीके से की गई थी, जिससे अपराधियों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके।



गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ समाज विरोधी गतिविधियों और लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना नसीरपुर पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से की गई है।

पुलिस की चेतावनी
प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि ऐसे आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। समाज में भय और अस्थिरता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read

विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

6 Jan 2025 10:09 PM

आगरा कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की बैठक : विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने हाल ही में आगरा में जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और पढ़ें