फिरोजाबाद में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पंचायत सहायकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ सहायकों के कार्य को असंतोषजनक पाया। उन्होंने निर्देशित किया कि जिनका कार्य खराब है...
फिरोजाबाद में डीएम ने जताई नाराजगी : पंचायत सहायकों को होगा नोटिस जारी, 7 दिन में सुधार न होने पर दी चेतावनी
Nov 23, 2024 16:25
Nov 23, 2024 16:25
सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का आदेश
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान यह कहा कि पंचायत सहायकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ जन सेवा केंद्रों के जरिए जन सामान्य तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता से निभाएं, ताकि योजनाओं का सही तरीके से लाभ लोगों तक पहुंच सके। यह कदम सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक है।
राशन कार्ड न बनने वालों के लिए फैमिली आईडी कार्ड बनाने की जरूरत
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बना है, उनके लिए फैमिली आईडी कार्ड अवश्य बनवाए जाने चाहिए। पंचायत सहायकों को इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। यह कदम गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उठाया गया है, ताकि सभी को समान रूप से लाभ मिल सके।
सीएचओ और पंचायत सचिव की कार्यशैली पर टिप्पणी
जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान सीएचओ और पंचायत सचिवों के कार्यों की सराहना की। सिरसा खास के सीएचओ के अच्छे कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की, लेकिन भदान के पंचायत सचिव के खराब कार्यों पर गंभीरता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अधिकारियों को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सरकारी योजनाएं सही तरीके से चल रही हों।
इन कार्यकर्ताओं से किया कार्यों का मूल्यांकन
विकास खंड मदनपुर के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों से सरकारी योजनाओं के संचालन पर चर्चा की। बैठक में पंचायत सचिवों, सहायकों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनके कार्यों का मूल्यांकन किया गया। यह बैठक इस बात को सुनिश्चित करने के लिए थी कि सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो और उनका लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
Also Read
23 Nov 2024 06:11 PM
आगरा में किसानों को डीएपी (डीएएपी) खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वहीं कालाबाजारी के जरिये यह खाद ऊंची कीमतों पर बिक रही है। और पढ़ें