Firozabad News : मतगणना में पीएसी की 5 प्लाटून व 1000 पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात, ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर निगरानी

मतगणना में पीएसी की 5 प्लाटून व 1000 पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात, ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर निगरानी
UPT | पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित

Jun 03, 2024 19:50

फिरोजाबाद में कल शिकोहाबाद स्थित मंडी स्थल पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की होने वाली मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...

Jun 03, 2024 19:50

Firozabad News : फिरोजाबाद में कल शिकोहाबाद स्थित मंडी स्थल पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की होने वाली मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के लोगों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें सभी से किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाने, पुलिस / प्रशासन का सहयोग आदि करने के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारियां दी गयीं।

ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी
पुलिस / प्रशासन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के प्रति कटिबद्ध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रखा गया है। जिसें एसएसबी की 02 कंपनी, पीएसी की 05 प्लाटून एवं 1000 पुलिस कर्मियों, इस प्रकार भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Also Read

पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

22 Nov 2024 11:46 AM

आगरा तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्लीपर बस पलटी : पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें