Firozabad News : अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक, परीक्षा से संबंधित अफसरों को दिए ये निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक, परीक्षा से संबंधित अफसरों को दिए ये निर्देश
UPT | अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक

Aug 17, 2024 02:49

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनांक-23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में...

Aug 17, 2024 02:49

Firozabad News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनांक-23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विशु राजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। परीक्षा को शुचिता, निष्पक्षता से संपन्न कराने हेतु उन्होने सम्बन्धितों को निर्देंशित किया। 

महाविद्यालय पर नियुक्त प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापक होंगे
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में निर्धारित 06 परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती जिलाधिकारी महोदय कार्यालय स्तर से की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक पर नियुक्त प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापक होंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा नामित वरिष्ठतम अध्यापक होंगे तथा दूसरा सहायक केन्द्र व्यवस्थापक जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी होंगे। 

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के कार्यालय से सहायक केन्द्र व्यवस्थापक का नामित किया जा चुका है। परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्य, केन्द्र व्यवस्थाक द्वारा 01 सहायक, केन्द्र व्यवस्थापक को नामित करके प्राचार्य द्वारा सूची उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने निर्देश पुस्तिका के अनुसार कहा कि जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 02 परीक्षा सहायक (प्रथम व द्वितीय) की तैनाती का प्रावधान है, जिसके अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय से एक परीक्षा सहायक को नामित किया जा चुका है। 

उन्होंने परीक्षा केन्द्रो के प्राचार्य, केन्द्र व्यवस्थाक द्वारा 01 परीक्षा सहायक को नामित कर प्राचार्य द्वारा सूची उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में से परीक्षा केन्द्रों पर (50 प्रतिशत) कक्ष निरीक्षक एवं सहायक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर तैयार कर लिया गया है। 

पानी पिलाने के लिए आउटसोर्सिग कर्मचारियों की तैनाती
उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा दफ्तरी, बुक कीपर बिजली मिस्त्री, फर्राश, स्वीपर एवं पानी पिलाने हेतु कर्मियों को नामित कर सूची उपलब्ध करा दी गयी है। एस०आर०के० (पी०जी०) कालेज फिरोजाबाद के केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पानी पिलाने हेतु 03 अस्थाई कर्मचारी की तैनाती की गयी है एवं राजकीय पॉलिटेक्निक फिरोजाबाद में दफ्तरी बुक कीपर बिजली मिस्त्री, फर्राश, स्वीपर एवं पानी पिलाने हेतु आउटसोर्सिग कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। बैठक में सभी केन्द्रों के प्रधानाचार्य एव एस पी सिटी व जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।

Also Read

पटाखा गोदाम में हुआ भीषण धमाका, दर्जनभर मकान गिरे, 4 लोगों की मौत, कई घायल

17 Sep 2024 01:30 AM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद से बड़ी खबर : पटाखा गोदाम में हुआ भीषण धमाका, दर्जनभर मकान गिरे, 4 लोगों की मौत, कई घायल

ग्रामीणों ने बताया कि नौशहरा में भूरे खां का पटाखा गोदाम है। वह शिकोहाबाद में रहता है। गोदाम में इन दिनों दीपावली को लेकर स्टाक किया जा रहा है। अचानक सोमवार की रात करीब 10 बजे तेजी से ब्लास्ट हुआ और धमाके के साथ पटाखा गोदाम के आसपास के दर्जनभर मकान गिरते चले गए। और पढ़ें