फिरोजाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस ने संभल मस्जिद में हुए सर्वे के बाद हुई हिंसा को देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए...
कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज : संभल हिंसा के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने बरती सतर्कता
Nov 29, 2024 16:35
Nov 29, 2024 16:35
ड्रोन से हुई निगरानी
फिरोजाबाद में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और नमाज शुरू होने से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ फील्ड में फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेते नजर आए।
खुफिया विभाग की पैनी नजर रही
जुमे की नमाज से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और खुफिया विभाग ने मिलकर अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी। खुफिया विभाग ने पहले ही ऐसे तत्वों की पहचान कर ली थी, और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
एसपी सिटी का बयान
नमाज की व्यवस्था में मौजूद एसपी सिटी रवी शंकर प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मुस्लिम इलाकों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसपी सिटी ने यह भी कहा कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करने में सफल रहे।
Also Read
29 Nov 2024 08:18 PM
जहां रिश्तेदारों के यहां से कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे बाइक सवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत.... और पढ़ें