कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज : संभल हिंसा के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने बरती सतर्कता

संभल हिंसा के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने बरती सतर्कता
UPT | कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज

Nov 29, 2024 16:35

फिरोजाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस ने संभल मस्जिद में हुए सर्वे के बाद हुई हिंसा को देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए...

Nov 29, 2024 16:35

Firozabad News : फिरोजाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस ने संभल मस्जिद में हुए सर्वे के बाद हुई हिंसा को देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। एसपी सिटी के नेतृत्व में शहर के सभी थाना अध्यक्षों ने बड़ी तादाद में पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ड्रोन से हुई निगरानी
फिरोजाबाद में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और नमाज शुरू होने से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ फील्ड में फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेते नजर आए।



खुफिया विभाग की पैनी नजर रही
जुमे की नमाज से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और खुफिया विभाग ने मिलकर अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी। खुफिया विभाग ने पहले ही ऐसे तत्वों की पहचान कर ली थी, और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। 

एसपी सिटी का बयान
नमाज की व्यवस्था में मौजूद एसपी सिटी रवी शंकर प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मुस्लिम इलाकों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसपी सिटी ने यह भी कहा कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करने में सफल रहे।

Also Read

पत्नी की अंतिम इच्छा की पूरी, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

9 Dec 2024 08:24 PM

मथुरा वृंदावन पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री : पत्नी की अंतिम इच्छा की पूरी, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन के बाद उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए वृंदावन यात्रा की। सिम्मी अग्निहोत्री का 10 फरवरी, 2024 को अकाल निधन हो गया था। पत्नी की अकाल मृत्यु से आहत मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेमानंद जी म... और पढ़ें