लगातार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। जैसे ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, बिजली विभाग ने भी जवाब दे दिया। बिजली के न आने से ज्यादातर घरों में पानी की कमी हो गई है, क्योंकि पानी मोटरों और समरसेबल पंपों से आता है।
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : 35 घंटे से घरों में कैद लोग, कई जगह जलभराव, बिजली कटने से पीने के पानी का संकट गहराया
Sep 13, 2024 02:28
Sep 13, 2024 02:28
बिजली गायब, पानी के लिए तरसे लोग
लगातार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। जैसे ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, बिजली विभाग ने भी जवाब दे दिया। बिजली के न आने से ज्यादातर घरों में पानी की कमी हो गई है, क्योंकि पानी मोटरों और समरसेबल पंपों से आता है। बिजली न होने के कारण लोग पानी के लिए तरस गए हैं और इधर-उधर भटकने पर मजबूर हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति को बहाल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते बिजली के फॉल्ट को ढूंढना और ठीक करना मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह फॉल्ट हो रहे हैं, जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।
हर जगह पानी ही पानी
35 घंटे की बारिश ने पूरे जिले को पानी से भर दिया है। गांवों से लेकर शहरों तक, खेतों से लेकर सड़कों तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। खेत पानी से लबालब हो गए हैं और सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। हालत यह है कि सड़कों पर चल रही गाड़ियाँ पानी में बंद हो रही हैं, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है। लोगों को इस जलभराव के कारण आने-जाने में
भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।
स्कूलों में छुट्टी घोषित
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। आज की छुट्टी के बाद, जिलाधिकारी ने संकेत दिए हैं कि अगर मौसम का यही हाल रहा तो कल के लिए भी छुट्टी की घोषणा की जा सकती है। लगातार दो दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं, और बादल पूरे आसमान को ढके हुए हैं।
Also Read
23 Nov 2024 08:07 PM
वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें