Firozabad News : झोला छाप के इलाज से नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, हर रोज जा रहीं जानें...

झोला छाप के इलाज से नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला, हर रोज जा रहीं जानें...
UPT | गुस्साए लोगों के बीच पहुंची पुलिस।

Oct 28, 2024 15:53

फ़िरोज़ाबाद में स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई का चाहे जितना दावा करे, लेकिन हकीकत इससे जुदा है। विभाग झोलाछापों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। यही वजह है कि लोगों की जानें जा रहीं हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सब कुछ...

Oct 28, 2024 15:53

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद में स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई का चाहे जितना दावा करे, लेकिन हकीकत इससे जुदा है। विभाग झोलाछापों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। यही वजह है कि लोगों की जानें जा रहीं हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सब कुछ जनते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। किसी की मौत हुई तो क्लीनिक सील कर दिया, उसके चंद दिनों बाद ही दोबारा क्लीनिक चलते नजर आते हैं। सोमवार को फिर एक और झोलाछाप ने एक युवक की जान ले ली। 

ये है पूरा मामला
हिमायूंपुर निवासी भूरे सिंह को तेज बुखार आ रहा था। वह पास में ही डॉक्टर प्रताप से दवा लेकर आया। परिजनों का आरोप है झोलाछाप ने एक साथ 4 ड्रिप लगा दी और 4 इंजेक्शन लगा दिए। इससे उसका मल मूत्र जाम हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने शव को डॉक्टर प्रताप के आवास पर रख दिया और हंगामा शुरू कर दिया। परिजन मृतक के छोटे छोटे बच्चे के लिए मुआवजे की मांग और डॉक्टर पर कार्रवाई करने के बाद ही शव को उठने की बात कह रहे हैं।

क्लीनिक को सील कर दिया 
सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। बातचीत का सिलसिला जारी रहा। बड़ी देर के बाद परिजनों ने शव को उठाने दिया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया है।

Also Read

पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

22 Nov 2024 11:46 AM

आगरा तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्लीपर बस पलटी : पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें