फतेहपुर जिले में एक सरकारी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने अपनी पत्नी के आपराधिक रिश्तों और खौफ से परेशान होकर अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगाई है।
Fatehpur News : सरकारी कॉलेज के प्रवक्ता ने अफसरों से बचाव की लगाई गुहार, पत्नी पर हत्या की सुपारी देने का आरोप
Dec 05, 2024 01:29
Dec 05, 2024 01:29
यह है पूरी घटना
यह मामला थाना क्षेत्र के अवसेरीखेड़ा मजरे सुजावलपुर का है, जहां रहने वाले डॉ. राहुल शुक्ला दयानंद इंटर कलेज बिंदकी में हिन्दी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। राहुल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर 2021 को उनकी शादी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा पतारा कानपुर की कनिष्ठ शाखा प्रबंधक से हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ कानपुर में किराए पर रहने लगे थे, लेकिन शुरुआत से ही उनकी पत्नी का व्यवहार उनके और उनके परिजनों के साथ अत्यधिक क्रूर था।
पत्नी पर हत्या की सुपारी देने का आरोप
समय के साथ पत्नी का आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों के साथ उठना-बैठना शुरू हो गया। राहुल को यह शक है कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या की सुपारी दे दी है, जिससे वह खुद को खतरे में महसूस करने लगा। डर के कारण वह कानपुर छोड़कर अपने गांव अपने वृद्ध माता-पिता के पास रहने चला आया, लेकिन उसके बाद भी उसकी पत्नी के साथी उसे परेशान करने लगे।
पत्नी का आपराधिक तत्वों के साथ उठना-बैठना
राहुल ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई, तब उसने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद डीएम और एसपी के आदेश पर पुलिस ने राहुल की पत्नी, उसके परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ धमकाने और अपमानित करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
थाना प्रभारी संगीता ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करती है।