ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों एवं उनके सामान की सुरक्षा का दायित्व आरपीएफ के साथ-साथ जीआरपी बखूबी निभाती है। रेल यात्रा के दौरान सैकड़ों यात्रियों के मोबाइल ट्रेनों या स्टेशन...
Agra News : जीआरपी ने मालिकों को सौंपे 470 मोबाइल फोन, पढ़िये दिल खुश करने वाली खबर...
Aug 09, 2024 14:00
Aug 09, 2024 14:00
ये है पूरा मामला
एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान या सर्कुलेटिंग एरिया एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रा के दौरान लापरवाही बरतते हुए यात्री अपना मोबाइल छोड़ देते हैं। फरवरी से लेकर जुलाई तक करीब 6 महीने में ऐसे 470 मोबाइल फोन जीआरपी एवं सर्विलांस टीम ने आगरा परिक्षेत्र के 12 थाना क्षेत्रों से विभिन्न माध्यमों से बरामद किए हैं। एसपी जीआरपी ने कहा कि यात्रियों द्वारा छूट गए या खाए हुए मोबाइल फोन को खोया पाया सेल के माध्यम से बरामद किया गया है।
सबने कहा थैंक यू
जीआरपी के एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खाए या छूटे हुए 470 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत करीब 94 लाख रुपये बताई जा रही है। सभी फोन को एसपी जीआरपी कार्यालय पर मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।अपने कीमती मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। मोबाइल स्वामियों ने जीआरपी की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
Also Read
20 Dec 2024 01:17 PM
शहर को 2030 तक रैबीज मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया... और पढ़ें