आगरा में मेट्रो स्टेशन पर अवैध वसूली के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में आगरा किला के सामने स्थित मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में अवैध वसूली का मामला सामने आया था...
Agra News : मेट्रो स्टेशन पर अवैध वसूली जारी, पार्किंग माफिया सक्रिय
Nov 21, 2024 18:06
Nov 21, 2024 18:06
पर्यटकों से अवैध वसूली का खेल जारी
बिजनौर के चालक किरन पाल, जो ताजमहल का दीदार कराने के लिए आगरा आए थे, ने बताया कि उन्होंने अपने टेंपो ट्रेवलर को ताज पूर्वी गेट पर स्थित मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ा किया था। यहां उनसे 200 रुपये वसूले गए और एक पीली पर्ची दी गई, जोकि फर्जी बताई जा रही है। पार्किंग माफिया यहां से वाहन चालकों से जबरन अतिरिक्त शुल्क वसूल कर रहे हैं। इस अवैध वसूली की जानकारी बार-बार मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी पर्यटन नगरी में मेट्रो की पार्किंग से अवैध उगाही लगातार जारी है।
फर्जी पर्ची से हो रही वसूली
बताया जा रहा है कि वाहन चालकों को दी जा रही पीली पर्ची पर "आगरा पार्किंग" लिखा हुआ है, जबकि सही में इस पर "आगरा मेट्रो पार्किंग" लिखा होना चाहिए। इससे यह स्पष्ट होता है कि मेट्रो स्टेशन की पार्किंग का इस्तेमाल करने वाले चालक अवैध पर्ची के जरिए ठगे जा रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से इस तरह की अवैध वसूली की गई है। इस घटना ने यूपीएमआरसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो पार्किंग माफिया को नियंत्रित करने में विफल दिखाई दे रहे हैं।
यूपीएमआरसी का पक्ष
यूपीएमआरसी के जनसंपर्क (डीजीएम) पंचानन मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि मेट्रो स्टेशन की पार्किंग को लेकर पहले से ही पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर अधिकतम पार्किंग शुल्क 20 रुपये लिखा हुआ है। इसके बावजूद पार्किंग माफिया पर्यटकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि यह सब मेट्रो को बदनाम करने की साजिश है। मेट्रो की पार्किंग शुल्क बेहद सस्ता है, जिसमें साइकिल के लिए 3 रुपये, दोपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये, और चार पहिया वाहनों के लिए भी अधिकतम 20 रुपये निर्धारित किया गया है।
मेट्रो के खिलाफ साजिश का आरोप
पंचानन मिश्रा ने आरोप लगाया कि आगरा का पार्किंग माफिया मेट्रो की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, मेट्रो के अधिकारी इस स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और पार्किंग ठेकेदारों पर पेनल्टी भी लगा रहे हैं। बावजूद इसके, पर्यटकों के साथ लगातार मेट्रो की पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे मेट्रो प्रशासन की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पर्यटकों की बढ़ती शिकायतें
आगरा मेट्रो के अधिकारियों की तमाम सफाई के बावजूद पर्यटकों के साथ हो रही अवैध वसूली की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे यह साफ होता है कि मेट्रो स्टेशन की पार्किंग पर माफिया का कब्जा है, जो यूपीएमआरसी के नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। आगरा के मेट्रो स्टेशनों पर इस अवैध वसूली के खेल को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों को इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
Also Read
23 Nov 2024 08:07 PM
वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें