डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जनसमस्याओं से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री पोर्टल तथा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। अपर जिलाधिकारी...
Agra News : समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाए तेवर, जानें अफसरों पर क्या की कार्रवाई...
Oct 29, 2024 16:21
Oct 29, 2024 16:21
शिकायतों के असंतुष्ट फीडबैक पर बरसे
समीक्षा बैठक में विधि माप एवं बांट द्वारा निस्तारित 07 में से 06 शिकायतों का असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ है। विधि माप एवं बांट अधिकारी ने अवगत कराया कि शिकायतें राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने, राशन की घटतौली तथा कोटा निरस्त कराने के सम्बन्ध में थे, जो जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय से सम्बन्धित हैं। जिलापूर्ति कार्यालय को ऑफलाइन सूचना दे दी गई थी। डीएम ने निर्देश दिए कि पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम का प्रयोग न करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसलिए आप प्रशिक्षण लेकर आगे से शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को ऑनलाइन स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करें।
वेतन रोकने के निर्देश
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा परियोजना निदेशक, डीआरडीए के बैठक में देरी से आने के कारण एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण न किये जाने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक, मण्डी तथा सचिव, मण्डी समिति के अनुपस्थित होने तथा अपने अधीनस्थ को बैठक में भेजने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में निदेशक, मण्डी समिति को अवगत कराते हुए कार्रवाई हेतु पत्राचार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पंचायत राज की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा एडीओ पंचायत, बरौली अहीर को निर्देश दिए कि उनके द्वारा निस्तारित की गई शिकायत की प्रति, निस्तारण आख्या के साथ उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एडीओ पंचायत, अकोला को कार्यों में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
खुद हाजिर हों अधिकारी
डीएम ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा आईजीआरएस हेतु आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत उपस्थित रहें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की बैठक में सभी सम्बन्धित खण्डों के उच्चाधिकारी स्वयं सम्पूर्ण सूचना के साथ उपस्थित हों। डीएम ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे स्वयं पोर्टल पर लागिन कर शिकायतों के संबंध में जानकारी रखें और प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डी
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा सांडिल्य, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशान्त तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, उप निदेशक, कृषि पीके मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Also Read
5 Nov 2024 09:44 AM
वैश्विक पर्यटन नगरी में कलकल बहती कालिंदी नदी की दशा किसी से छिपी नहीं है। यमुना मैया को प्रदूषण से बचाने के लिए तमाम पर्यावरणविद् के साथ-साथ मथुरा-वृंदावन और आगरा के तमाम धार्मिक गुरु भी आंदोलन करते रहे हैं। ताजमहल... और पढ़ें