होटलों में गंदा धंधा : देर रात आगरा पुलिस का गेस्ट हाउस पर पड़ा छापा, चल रहा था ये काम

देर रात आगरा पुलिस का गेस्ट हाउस पर पड़ा छापा, चल रहा था ये काम
UP Times | Late night Agra Police raided the guest house this work was going on

Dec 26, 2023 00:42

आगरा के एक गेस्‍ट हाउस में देर रात पुलिस ने छापेमारी की। जहां पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया और लड़के-लड़कियां मुंह छिपाते इधर-उधर भागते नजर आए। जिनमें से कई जोड़े पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए। पढ़‍िए पूरी खबर।

Dec 26, 2023 00:42

Short Highlights
  • थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हॉउस में की गई कार्रवाई से मचा हड़कंप
Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले गेस्ट हाउस, छोटे एवं मझोले होटलों में गलत काम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना ताजगंज हो या फिर थाना सिकंदरा या कोई अन्य थाना क्षेत्र, आगरा में देह व्यापार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर आगरा के एक होटल में पुलिस ने छापा मारा और मौके से कई युवक-युवतियों के जोड़ो को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। 

छापेमारी के बाद मची भगदड़
मामला थाना सिकंदरा के गंगा गेस्ट हाउस का है। जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और वहां पर कई जोड़ों को रंगे हाथ धर दबोचा। जहां पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही युवक-युवतियों में खलबली मच गई और वह होटल के कमरों से निकल कर खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने दौड़ने लगे। वहीं मौके पर होटल के कमरों से पुलिस ने सात युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।

कमरों में चल रहा था ये काम 
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे प्रेमी युगल हैं। इस गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से कमरा मिलता है। दबिश के बाद जहां पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाकर उनके सुपर्द कर दिया, वहीं युवकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई। गंगा गेस्ट हाउस के संचालक ने बताया कि पुलिस होटल के रजिस्टर को चेक करा रही है। अगर पुलिस की जांच में पाया गया, कि बिना आईडी कार्ड के रूम दिए गए हैं तो गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि आगरा के ऐसे छोटे और मझोले होटल एवं गेस्ट हाउस में यह काम अब आम बात है। आगरा के दर्जनों होटल एवं गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से युवक युवतियों को कमरे दिए जाते हैं।
 

Also Read

88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

23 Nov 2024 08:07 PM

आगरा फतेहपुर सीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की मौत : 88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें