थाना गोवर्धन क्षेत्र के गाँव कुंजेरा में अनुसूचित जाति की बरात चढाई को लेकर बबाल का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर पुलिस बल गाँव में तैनात किया गया …
Mathura News : अनुसूचित जाति की बरात चढ़ाई पर बबाल, गाँव में पुलिस तैनात, डीजे को लेकर बिगड़ी बात
May 11, 2024 13:49
May 11, 2024 13:49
Mathura News : गांव कुंजेरा में अनुसूचित जाति की बरात का डीजे बंद कराने पर बवाल हो गया। डीजे की गाड़ी का शीशा टूट गया। गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस-प्रशासन ने गांव जाकर मोर्चा संभाला। गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस को किसी भी पक्ष ने प्रार्थना-पत्र नहीं दिया है।
घर में दिल के मरीज होने की बात कहकर डीजे बंद कराने की बात पर हंगामा
गोवर्धन के गांव कुंजेरा का माहौल अचानक बिगड़ते बिगड़ते बचा। शुक्रवार को गोवर्धन के गांव में विजय सिंह की बेटी की बरात कोसीकलां के गांव फूल घड़ी से कुंजेरा आई थी। बरात डीजे से गांव में फेरी करते हुए चढ़ रही थी।आरोप है कि गांव के ही हरी दूधिया के बेटे राजपाल ने घर में दिल के मरीज होने की बात कहकर डीजे बंद कराने की बात कही। इससे बरातियों में और राजपाल में कहासुनी हो गई। इसके बाद राजपाल पक्ष के लोग एकत्रित हो गए। तभी किसी उपद्रवी ने बरात में चल रहे डीजे वाहन पर पथराव कर दिया। वाहन का शीशा तोड़ दिया। मामले को लेकर सभी बराती और घराती थाना गोवर्धन की राधाकुंड चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा के पास पहुंचे और डीजे बंद कराने तथा अभद्रता करने की बात कही। पुलिस ने ग्रामीणों का समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि बबाल की सूचना मिली जिस पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस तैनात कर दी गई है।किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
Also Read
29 Nov 2024 08:18 PM
जहां रिश्तेदारों के यहां से कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे बाइक सवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत.... और पढ़ें