advertisements
advertisements

Mathura news : आग का तांडव, दो दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख, कई घंटे बाद पाया काबू

आग का तांडव, दो दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख, कई घंटे बाद पाया काबू
UPT | दुकानों में लगी आग

May 07, 2024 12:49

मथुरा के कस्बा राया स्थित रेलवे लाइन किनारे बांस से बनी सब्जी की दुकानों में अचानक से आग लग गई। इस आग के तांडव में दो दर्जन...

May 07, 2024 12:49

Mathura news : कस्वा राया के सब्जी मंडी बाज़ार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी चपेट में दो दर्ज़न से अधिक बाँस से बनी अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गई। जिससे दुकानों में रखा सामान भी तहस नहस हो गया। ग़नीमत यह रही कि इस आग के ताव में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने फ़ायर स्टेशन फोन किया। जहाँ दमकलों और स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

अचानक से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया
यह वाकिया सोमवार रात्रि करीब 11:30 का है। जब सभी सब्जी विक्रेता अपनी दुकानों को बंद करके घरों के लिये चले गए थे। अचानक से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। एक दुकान से दूसरी दुकान में पहुँची आग की लपटों ने क़रीब एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपने आगोश में लेलिया। रेलवे लाइन किनारे लगी आग से कस्बावासी भी घबरा गये। वहीं आग लगने की जानकारी सब्जी विक्रेता दुकानदारों को हुई तो वह भी मौके पर पहुँच गये और आग बुझाने के प्रयास करने लगे लेकिन आग का तांडव देख उनके भी हाथ पैर फूल गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने दमकल को सूचना दी जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। क़रीब दो घण्टे से अधिक समय मे आग पर काबू पाया गया।इस दौरान फ़ायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण स्पस्ट नहीं हैं। लेक़िन आग पर क़ाबू पा लिया गया है।जिसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं है।इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग लगने के बाबजूद प्रसाशनिक अधिकारियों के न पहुँचने और फायर बिग्रेड के देरी से पहुँचने पर नाराज़गी जताई। पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा का कहना था कि कस्वा राया सेन्टर पॉइंट है इस बजह से कस्वा में एक या दो दमकल की गाड़ियों की व्यवस्था प्रसासन को करनी चाहिए। जिससे कभी भी कोई अनहोनी होने पर तत्काल कार्यवाही हो सके। जहाँ फ़ायर स्टेशन हैं वहाँ से गाड़ी आने में देर लगती है।

Also Read

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आंखें फोड़ दी और गला दबाकर ले ली जान 

20 May 2024 01:23 AM

आगरा आगरा में खौफनाक वारदात : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आंखें फोड़ दी और गला दबाकर ले ली जान 

थाना बसई अरेला क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र ने अपनी बहन रूबी की शादी सनी पुत्र राजवीर निवासी लखनपुरा थाना डौकी के साथ अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज के साथ शादी की थी। और पढ़ें