मथुरा में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। थाना हाईवे क्षेत्र में जय गुरुदेव मंदिर के पास पिता-पुत्र को ऐसी सजा दी गई कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बदमाशों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र की पिटाई की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मथुरा में दबंगों का आतंक : कूड़ा फेंकने से रोकने पर पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस ने दर्ज की FIR
Dec 15, 2024 22:40
Dec 15, 2024 22:40
ये था मामला
जानकारी के अनुसार, हाईवे थाना क्षेत्र की हरिदास नगर कॉलोनी निवासी हरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपने घर के सामने स्थित पार्क की सफाई करा रहे थे। इसी दौरान कॉलोनी के ही रहने वाले रामवीर और अशोक दो-तीन ट्रैक्टर मलबा और कूड़ा भरकर ले आए और पार्क में डालने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने पार्क को निजी प्लॉट बताते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने उन पर हमला कर दिया। रात करीब नौ बजे पिता प्रेमचंद और भाई गौरव दुकान पर बैठे थे। रामवीर, अशोक, महेंद्र पहलवान, विवेक, विक्रम, नरेश और हरीश तीन कारों में 10 से 12 लोग लाठी-डंडे लेकर आए। उन्होंने कार से उतरते ही उसके पिता और भाई को पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर वह भी बाहर गया, जहां बदमाशों ने उसे भी लाठी-डंडों से पीटा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुकदमा दर्ज, कार्रवाई शुरू
पुलिस ने हरेंद्र और गौरव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हरेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रामवीर और अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
15 Dec 2024 07:39 PM
ग्वालियर से उनके द्वारा जारी किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि जंगल में एक ही स्थान पर गायों को मरा देखकर पहुंचे गोभक्त आक्रोशित हुए। गाय कहां से आईं और उनकी पहचान कर तत्काल कार्रवाई की मांग के लिए गोभक्तों ने मार्ग पर जाम कर प्रदर्शन किया। और पढ़ें