Mathura News : नये साल पर टल गई बड़ी दुर्घटना, जयपुर हादसे की याद दिला गया गैस कैप्सूल टैंकर...   

नये साल पर टल गई बड़ी दुर्घटना, जयपुर हादसे की याद दिला गया गैस कैप्सूल टैंकर...   
UPT | आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे पर पलटे गैस कैप्सूल टैंकर को हटाते सुरक्षाकर्मी।

Jan 02, 2025 11:55

आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे पर जयपुर जैसा बड़ा हादसा होने से टल गया। देर रात गोवर्धन चौराहे पर गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। वह सोनीपत से प्रोपलीन गैस खाली कर रिफाइनरी आ रहा था। टैंकर पलटने से चारों ओर अफरा...

Jan 02, 2025 11:55

Mathura News : आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे पर जयपुर जैसा बड़ा हादसा होने से टल गया। देर रात गोवर्धन चौराहे पर गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। वह सोनीपत से प्रोपलीन गैस खाली कर रिफाइनरी आ रहा था। टैंकर पलटने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पुलिस प्रशासन और रिफाइनरी के अधिकारी पहुंच गये। यह हादसा गैस कैप्सूल टैंकर के चालक द्वारा सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

क्या है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी के अंतर्गत रात करीब 9 बजे जैन मंदिर के समीप हुए हादसे को देख लोग घबरा गये और जयपुर जैसे हादसे के सीन आने लगे। ग़नीमत रही कि टैंकर सोनीपत से प्रोपलीन गैस खाली कर रिफाइनरी मथुरा के लिए आ रहा था। कैप्सूल टैंकर के पलटने की सूचना पर इलाका पुलिस, रिफाइनरी के कर्मचारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि कैप्सूल टैंकर चालक इसमें चोटिल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची रिफाइनरी की टेक्निशियन टीम द्वारा टैंकर की पड़ताल की गई और उसे हाइड्रा की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीधा कराया गया। कैप्सूल गैस टैंकर तेज रफ्तार होने की वजह से रेलिंग को तोड़ता हुआ काफी आगे तक पहुंच गया। पलटने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

क्या कहते हैं सीएफओ
इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक गैस कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस सूचना पर दमकल की गाड़ी व टीम मौके पर पहुंची, लेकिन खाली कैप्सूल टैंकर होने की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बीच हाइवे पर गैस कैप्सूल टैंकर पलटने से लंबा जाम लग गया। दो घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद सीधे हुए टैंकर को हाइवे से हटाकर यातायात चालू कराया गया।

Also Read

विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

6 Jan 2025 10:09 PM

आगरा कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह की बैठक : विकास कार्यों की समीक्षा, गौ संरक्षण केंद्रों और बिजली बिल बकाया पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने हाल ही में आगरा में जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और पढ़ें