Mathura News : मामूली बात को लेकर ख़ूनी संघर्ष, एक की मौत

मामूली बात को लेकर ख़ूनी संघर्ष, एक की मौत
UPT | गांव मे पुलिसबल तैनात।

Nov 05, 2024 18:18

मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले, बीच बचाव में आये एक वृद्ध की मौत हो गई...

Nov 05, 2024 18:18

Mathura News : बरसाना के समीपवर्ती गांव रांकोली में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडा और पथराव हुआ। जिसमें बीच बचाव करने के दौरान एक वृद्ध की लाठी लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।



क्या है पूरा मामला
मंगलवार को बरसाना क्षेत्र के राकोली गांव में देवीराम और रामधन पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडा और पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के मध्य पथराव होता रहा। इस दौरान देवीराम उम्र 60 वर्ष चोटिल हो गया। वहीं दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव करने के लिए हीरालाल उम्र 65 वर्ष की डंडा लगने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था।

ये भी पढ़ें : डीएम से मिले शिवपाल यादव : सपा महासचिव का आरोप- चुनाव में धांधली की तैयारी, पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान

बोलोरो गाड़ी की टक्कर से वृद्ध की मौत
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं बीच बचाव के दौरान एक वृद्ध की बोलोरो गाड़ी की टक्कर से मृत्यु हो गई। गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज द्वारा ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास के लिए अवसर
 

Also Read

रोज पहुंच रहे रैबीज के 400 मरीज, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

5 Nov 2024 08:36 PM

आगरा जिला अस्पताल में घूम रहे आवारा कुत्ते : रोज पहुंच रहे रैबीज के 400 मरीज, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

आगरा में विवादों में रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। कहने को तो यह अस्पताल जिले के साथ-साथ बाहरी जनपदों के मरीजों के लिए भी इलाज की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन अब यह अस्पताल कुत्तों के लिए भी प्रसिद्ध हो गया है। और पढ़ें