महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर रोड़ पर मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें महिला सहित दो किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई...
Mathura News : मिट्टी से भरे डंफर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, ग्रामीणों ने किया बवाल
Dec 28, 2024 22:57
Dec 28, 2024 22:57
शादी समारोह से गांव लौट रही थी तीनों
जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी पर सवार महिला व दो किशोरी एक शादी समारोह से दावत खाकर अपने गांव लौट रही थी। तभी जगदीशपुर रोड़ पर मिट्टी से भरे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चला रही महिला वंदना, पूजा व मुस्कान घायल हो गयी। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिये निजी अस्पताल में ले जाया गया। घायल महिला व बालिकाओं के परिजनों ने बताया कि तीनों की गंभीर हालत बनी हुई है और मथुरा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Saharanpur News : गूगल मैप के धोखा से कई घंटे तक जंगल में भटकता रहा मेरठ का परिवार, रास्ता बंद मिलने से हुए परेशान
ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा
घटना के बाद गांव के लोग एकत्रित होकर महावन थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा काटा, परिजनों ने कहा कि फोन करने के बावजूद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और पुलिस घायलों को उपचार के लिए ले जाने में देरी करती रही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप बन रहे नवनिर्माण बरेली हाईवे पर पीएनसी कंपनी का कार्य चल रहा है जिसके मिट्टी से भरे डंपर रात और दिन दौड़ते हैं। और आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं इसी कंपनी के डंपर ने स्कूटी सवार महिला व बालिकाओं को टक्कर मारी है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी डेजी पवांर ने बताया कि मिट्टी के डंपर को पकड़ लिया गया, जिसका चालक मौके से भाग निकला। विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
Also Read
29 Dec 2024 10:36 AM
रविवार सुबह थाना छाता क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा एक तेज़ रफ्तार डीसीएम ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत के कारण हुआ। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग घटनास्थल पर... और पढ़ें