राजस्थान के सीएम पहुंचे गोवर्धन : परिक्रमा के विकास की नींव रखी, बोले- बंशीवाले की कृपा से विकसित राजस्थान का सपना करेंगे साकार

परिक्रमा के विकास की नींव रखी, बोले- बंशीवाले की कृपा से विकसित राजस्थान का सपना करेंगे साकार
UPT | पूजा अर्चना करते सीएम

Dec 15, 2024 17:43

रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोवर्धन पहुंचकर गिर्राजी की परिक्रमा मार्ग और पूंछरी का लौठा के विकास की नींव रखी...

Dec 15, 2024 17:43

Mathura News : रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोवर्धन पहुंचकर गिर्राजी की परिक्रमा मार्ग और पूंछरी का लौठा के विकास की नींव रखी। यह क्षेत्र राजस्थान की सीमा में आता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गिरिराज जी महाराज के आशीर्वाद से हम विकसित राजस्थान के सपने को पूरी तरह से साकार करेंगे और प्रदेश समृद्धि की राह पर निरंतर अग्रसर रहेगा।

परियोजना और विकास की रखी नींव
मुख्यमंत्री ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस विकास कार्य से इस पावन धाम की आध्यात्मिक खूबसूरती में इजाफा होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में एक तरफ हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण भी किया जा रहा है। सरकार सड़कों और नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण में निरंतर जुटी हुई है। जिसका लाभ श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।



परियोजना से श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हर साल लगभग 2 करोड़ श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए यहां आते हैं। 21 किलोमीटर लंबी यह परिक्रमा अब भारतीय परिवारों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। नंगे पैर या दंडवत परिक्रमा करते श्रद्धालु और छप्पन भोग के प्रसाद से सजी झांकियां त्योहार का माहौल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि यह विकास परियोजना इस पावन धाम की आध्यात्मिक खूबसूरती में और भी वृद्धि करेगी और प्रदेश के जन-जन के आशीर्वाद से हम आध्यात्मिक विकास के सभी पवित्र कार्यों को पूर्ण करेंगे।

Also Read

गोरक्षक कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नाराज, बोले- यह उचित नहीं

15 Dec 2024 07:39 PM

मथुरा Mathura News : गोरक्षक कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नाराज, बोले- यह उचित नहीं

ग्वालियर से उनके द्वारा जारी किए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि जंगल में एक ही स्थान पर गायों को मरा देखकर पहुंचे गोभक्त आक्रोशित हुए। गाय कहां से आईं और उनकी पहचान कर तत्काल कार्रवाई की मांग के लिए गोभक्तों ने मार्ग पर जाम कर प्रदर्शन किया। और पढ़ें