स्वास्थ महकमें में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर नॉर्मल डिलेवरी के नाम पर नर्स ने पैसों की मांग कर दी। मामले को लेकर अब विभाग के अधिकारी जाँच कराने की बात कह रहे हैं।
Mathura News : सरकारी अस्पताल में सामान्य प्रसव के नाम पर अवैध वसूली, मचा हड़कंप
Dec 20, 2024 22:40
Dec 20, 2024 22:40
मामला वायरल होते ही विभाग में मचा हड़कंप
यह खुलासा कोई और नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी सेवाएं दे रही आशा रेखा ने किया है। आशा का कहना है कि नर्स पूनम द्वारा एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी करने के नाम पर पीड़ित महिला से ढाई हजार रुपए देने को कहा गया था और नॉर्मल डिलीवरी करने का भरोसा दिलाया। फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब नॉर्मल डिलीवरी करने के नाम पर पैसे के लेनदेन का मामला वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव : अयोध्या में सीएम योगी ने दिया जीत का मंत्र, महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस मामले को लेकर एक जांच टीम गठित कर दी। नर्स द्वारा पैसे के लेनदेन की मांग को लेकर जांच टीम स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और इस मामले की जांच की इस संबंध में जांच टीम में पहुंचे एसीएमओ डॉक्टर एसपी सिंह राठौड़ और फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रामगोपाल सिंह ने कहा कि शिक़ायत के आधार पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़े : Greater Noida News : कपड़ा और परिधान उद्योग के भीतर ज्ञान साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं - सीईओ
Also Read
20 Dec 2024 10:07 PM
अरे बबलू ये चालान कैसे आ गया। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई थी क्या। नहीं पापा मैंने तो गाड़ी ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाई थी। पता नहीं ये चालान पुलिस ने क्यों भेज दिया है... और पढ़ें