मथुरा में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली: हत्या के बाद हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी

हत्या के बाद हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
UPT | मौके पर पुलिस

Nov 23, 2024 16:30

थाना हाईवे क्षेत्र के सौंख रोड पर स्थित नगला माना गांव में शुक्रवार देर रात 35 उमेश पुत्र केशव को दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग...

Nov 23, 2024 16:30

Mathura News : थाना हाईवे क्षेत्र के सौंख रोड पर स्थित नगला माना गांव में शुक्रवार देर रात 35 उमेश पुत्र केशव को दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौते के बाद घर में कोहराम मच गया। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला और सके पास कारतूस के खोखे भी मिले। 

बाइक सवारों गोली मार की हत्या
शुक्रवार की रात उमेश अपने घर के पास था तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। स्थानीय निवासियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और न ही हत्यारों की पहचान हो सकी है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।



जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के एसपी सिटी, डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कई टीमों का गठन किया है जो इस घटना की गहन जांच कर रही हैं। हम जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना ने इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 

Also Read

88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

23 Nov 2024 08:07 PM

आगरा फतेहपुर सीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की मौत : 88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें