मथुरा के पानीगांव मार्ग पर कार ने बाइक को मारी टक्कर : दो घायल, एक की हालत गंभीर

दो घायल, एक की हालत गंभीर
UPT | हादसे के बाद जमा हुई लोगों की भीड़

Dec 04, 2024 13:04

थाना यमुनापार क्षेत्र के पानीगांव मार्ग पर स्थित नगला खेड़ा के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए...

Dec 04, 2024 13:04

Mathura News : थाना यमुनापार क्षेत्र के पानीगांव मार्ग पर स्थित नगला खेड़ा के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 

दोनों एक ही बाइक पर थे सवार
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक मथुरा से पानीगांव होते हुए गांव भदनवारा मांट की ओर जा रहे थे। तभी मांट की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने नगला खेड़ा के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।



पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 28 वर्षीय सद्दाम खान निवासी भदनवारा मांट की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायल युवक राजा निवासी आसाम का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

Also Read

कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

4 Dec 2024 11:32 PM

आगरा Agra News : कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा-साले पर हमला, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू.... और पढ़ें