Mathura News : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, लोगों की रूह कांप उठी

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, लोगों की रूह कांप उठी
UPT | सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान

Nov 29, 2024 23:31

जहां रिश्तेदारों के यहां से कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे बाइक सवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत....

Nov 29, 2024 23:31

Mathura News : खबर मथुरा से है जहां रिश्तेदारों के यहां से कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे बाइक सवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



बिहारी कोल्ड स्टोर के समीप हुआ हादसा
यह हादसा बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत सादाबाद रोड बिहारी कोल्ड स्टोर के समीप हुआ। एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए मथुरा के निजी अस्पताल ले गए। जब उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, अब तक इतने लोगों ने किया अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

गांव गोठा वापस लौट रहे थे तीनों
बताया गया है कि बलदेव के गांव गोठा निवासी चेतराम की बेटी के बेटा होने पर बाइक सवार नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए थाना जमुनापार के गांव गोपालपुर गए हुए थे। जब  कार्यक्रम में शामिल होकर नारायण सिंह पुत्र प्रथम सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र मलखान, थान सिंह पुत्र नवाब सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर गांव गोठा वापस लौट रहे थे। तभी बलदेव सादाबाद मार्ग बिहारी कोल्ड स्टोर के समीप अज्ञात  वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायलों को मथुरा के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें : जालौन में गैंगरेप : नर्स के साथ दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला लाल मिर्च पाउडर, पीड़िता ने की एक आरोपी की पहचान

अज्ञात वाहन की तलाश जारी
हादसे की जानकारी होने पर थाना बलदेव प्रभारी त्रिलोकी सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी की,थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक व्यक्तियों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी वहीं टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

एक ही परिवार के थे तीनों
 ग्राम प्रधान ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि तीनों व्यक्ति एक ही परिवार के थे, वह एक नामकरण संस्कार में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। ग्राम प्रधान ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन अज्ञात हैं।

Also Read

पुलिस ने मुठभेड़ में 6 लुटेरों को पकड़ा, दो के पैर में गोली लगी, तमंचा और कारतूस बरामद

10 Dec 2024 09:07 AM

फिरोजाबाद Firozabad News : पुलिस ने मुठभेड़ में 6 लुटेरों को पकड़ा, दो के पैर में गोली लगी, तमंचा और कारतूस बरामद

फिरोजाबाद पुलिस ने मैनपुरी, कन्नौज और एटा जिले से आकर फिरोजाबाद जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। और पढ़ें