मथुरा में थाना बलदेव क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सिर कटी लाश आगरा के रहने वाले वैल्डिंग कारीगर ओमप्रकाश की थी...
मथुरा में सिर कटी लाश का खुलासा : साले के घर आने पर दोस्तों को किया मना तो... कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन
Nov 05, 2024 19:47
Nov 05, 2024 19:47
मृतक की पत्नी ने कराया था मामला दर्ज
दरसल मथुरा के गांव सेहत में शनिवार को मिली सिर कटी लाश की रविवार को पहचान हो गई। सिकंदरा के कैलाश नगर निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा की हत्या कर शव फेंका गया था। मामले में मृतक की पत्नी ने तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपी घरों से फरार हो गए। धड़ बरामद हो गया लेकिन सिर बरामद नहीं हो सका था। आरोप है कि मृतक ओम प्रकाश साले के घर युवक को आने-जाने से रोकते थे, इस पर उनकी हत्या कर दी गई।
एसएसपी का बयान
एसएसपी ने बताया मृतक की पत्नी ने तहरीर दी थी । उन्होंने कहा कि वह मूलरूप से ऊंची का पुरा, कोलारी थाना धौलपुर की रहने वाली है। आगरा के सिकंदरा स्थित राधाकृष्ण धाम में रहती है। शनिवार शाम 6 बजे पति के पास अजय ने फोन किया था। वह घर से चले गए। इसके बाद वापस नहीं आए।
इस रंजिश में की हत्या
उन्होंने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में उनका शव मिलने की जानकारी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पति की हत्या अजय गोस्वामी ने अपने साथी राहुल और पिल्ला गोस्वामी के साथ मिलकर की है। पत्नी का कहना था कि आरोपी अजय का उनके भाई के घर पर आना-जाना था। इसका विरोध पति करते थे। इससे रंजिश मानकर तीनों ने हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी घरों से फरार हो गए थे।
साले की पत्नी के अवैध संबंध
ओम प्रकाश हत्याकांड में साले की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है की आरोपी महिला के अवैध सबंधो की जानकारी उसके जीजा ओमप्रकाश को हो गईं थी, जिसके चलते ओमप्रकाश साले के घर आरोपियों के आने जाने पर रोकटोक करता था। इसी बात को लेकर महिला ने प्रेमी अजय के साथ जीजा की हत्या को अंजाम दिया। महिला ने प्रेमी अजय और उसके साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से ओमप्रकाश की गर्दन काट दी और सिर को छुपा दिया। पुलिस ने सिर को बरामद कर लिया है और आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read
22 Nov 2024 11:46 AM
प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें