Mathura News : बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, साल का आखिरी फूल बंगला सजा

बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, साल का आखिरी फूल बंगला सजा
UPT | मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु

Aug 04, 2024 15:54

ठाकुर बांके बिहारी ने अपने भक्तों को फूल बंगला में दर्शन दिए। यह साल का आखिरी फूल बंगला था। दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

Aug 04, 2024 15:54

Mathura News : हरियाली अमावस्या पर धर्म नगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सीजन का आखिरी फूल बंगला सजाया गया। फूल बंगला में विराजमान ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु लालायित दिखाई दिए। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। 

दर्शन को उमड़े भक्त 
रविवार को धर्म नगरी वृंदावन में हरियाली अमावस्या के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सीजन के आखिरी फूल बंगला में विराजमान ठाकुर जी के दर्शन को भक्त उमड़ पड़े। मंदिर में भीड़ इतनी अधिक थी कि उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस एवं मंदिर के निजी सुरक्षा गार्ड्स को भारी मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर परिसर एवं मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई थीं।

चौराहों पर लगा जाम 
विद्यापीठ चौराहा, हरि निकुंज चौराहा, किशोरपुरा अटल्ला चुंगी समेत मंदिर की ओर जाने वाले अन्य मार्गों पर ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट चौराहों पर खड़े होने के कारण जाम लगा रहा। स्थिति यह थी कि पैदल चलने वालों का इधर से उधर निकलना तो दूर, अन्य वाहन भी मुश्किल हो रहे थे। जाम में फंसे लोग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कोस रहे थे।

Also Read

आईएसबीटी से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज के लिए बस, इन खास दिनों में मुफ्त यात्रा का भी मौका

15 Jan 2025 08:19 PM

आगरा महाकुंभ में यात्रा होगी आसान : आईएसबीटी से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज के लिए बस, इन खास दिनों में मुफ्त यात्रा का भी मौका

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी... और पढ़ें