संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में विशेष स्नान : श्रद्धालुओं ने किया विशेष स्नान, प्रशासन ने पूरे किए थे प्रबंध

श्रद्धालुओं ने किया विशेष स्नान, प्रशासन ने पूरे किए थे प्रबंध
UPT | कुंड पर व्यवस्था बनाते अधिकारी।

Oct 25, 2024 14:02

गोवर्धन के गिरिराज तलहटी में स्थित राधाकुंड में अहोई अष्टमी की रात लाखों श्रद्धालुओं ने विशेष स्नान किया। स्नान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य प्रशासनिक प्रबंध भी किए गए थे।

Oct 25, 2024 14:02

Mathura News : गोवर्धन के गिरिराज तलहटी में स्थित राधाकुंड में अहोई अष्टमी की रात लाखों श्रद्धालुओं ने विशेष स्नान किया। इस विशेष स्नान का उद्देश्य पुत्र प्राप्ति का वरदान पाना था। देश-विदेश से श्रद्धालु इस पवित्र स्नान के लिए राधाकुंड पहुंचे और शुभ मुहूर्त में स्नान कर पुत्र रत्न की प्राप्ति की कामना की। यह परंपरा द्वापर युग से चली आ रही है और आज भी इसमें गहरी आस्था है।

अहोई अष्टमी के विशेष स्नान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अहोई अष्टमी के इस विशेष स्नान के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। राधाकुंड क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया, जबकि सुरक्षा के लिए क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, सिपाही और पीएसी की टुकड़ियां तैनात थीं। पूरे स्नान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य प्रशासनिक प्रबंध भी किए गए थे।

राधाकुंड की पौराणिक कथा और धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में मथुरा के कंस का अत्याचार बढ़ता जा रहा था। कंस ने भगवान श्रीकृष्ण को मारने के लिए अरिष्टासुर नामक राक्षस को भेजा, जिसने गाय का रूप धारण कर ग्वालों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। श्रीकृष्ण ने इस राक्षस का वध कर दिया, लेकिन राधा ने यह दृश्य देखा और कृष्ण से कहा कि उन्हें गो-हत्या का पाप लगेगा। पाप से मुक्ति पाने के उपाय के रूप में राधा ने श्रीकृष्ण को तीर्थों में स्नान करने की सलाह दी।

इसके बाद, श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी की धुन से एक कुंड का निर्माण किया और सभी तीर्थों को उसमें आमंत्रित किया। इस कुंड में सभी पवित्र नदियों का जल समाहित हो गया। श्रीकृष्ण ने कहा कि जो भी इस कुंड में स्नान करेगा, उसे पापों से मुक्ति मिलेगी। राधा ने भी अपने कंगन से एक अन्य कुंड का निर्माण किया, लेकिन उसमें जल नहीं आया, जिससे राधा उदास हो गईं। श्रीकृष्ण ने तब कहा कि उनके बनाए कुंड का जल राधा के कुंड में भी पहुंचेगा। इस तरह राधाकुंड और श्रीकृष्ण द्वारा निर्मित कुंड का धार्मिक महत्व स्थापित हुआ। मान्यता है कि राधाकुंड में पति-पत्नी के साथ स्नान करने से संतान प्राप्ति होती है, इसलिए इसे 'पुत्र प्राप्ति कुंड' भी कहा जाता है।

श्रद्धालुओं की आस्था और अनुभव
राधाकुंड में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु गहरे विश्वास के साथ अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते हैं। गाजियाबाद से आई महिला श्रद्धालु रेनू ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के कहने पर राधाकुंड में स्नान किया, क्योंकि अहोई अष्टमी की रात में यहां स्नान करने से संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है। वहीं, तारा गोस्वामी नामक एक अन्य महिला श्रद्धालु ने बताया कि उनकी मनोकामना पूरी हो चुकी है, और इसलिए वे अपने पति के साथ राधाकुंड में स्नान करने आई हैं। इस प्रकार की धार्मिक आस्था और परंपराओं के चलते यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।

प्रशासनिक व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी विशेष तैयारी की थी। पूरे मेला क्षेत्र पर डीएम और एसएसपी ने पैनी नजर रखी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर रहा ताकि किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके।

इस प्रकार, राधाकुंड में अहोई अष्टमी के अवसर पर विशेष स्नान का यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और मान्यता को दर्शाता है, जो सदियों से चली आ रही परंपराओं का पालन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। 

Also Read

भाजपा परिवारवाद से आगे बढ़कर रिश्तेदारवाद तक पहुंची, सपा जीतेगी...

25 Oct 2024 05:21 PM

मैनपुरी अनुजेश यादव को टिकट देने पर बोले अखिलेश : भाजपा परिवारवाद से आगे बढ़कर रिश्तेदारवाद तक पहुंची, सपा जीतेगी...

मैनपुरी जिले के ग्राम दिहुली में डिग्री कॉलेज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला किया। नपुरी से भाजपा ने सैफई परिवार के रिश्तेदार को टिकट दिया, इसको लेकर भी उनका बयान सामने आया... और पढ़ें