श्री कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई...
श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस : याचिकाकर्ता आशुतोष पांडे को जान से मारने की मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन
Nov 15, 2024 14:44
Nov 15, 2024 14:44
Mathura : श्री कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे को पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। यह जानकारी आशुतोष पांडे ने खुद व्हाट्सएप वीडियो के जरिए साझा की है।… pic.twitter.com/uhKplwDa1a
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 15, 2024
धमकी में क्या कहा गया?
आशुतोष पांडे ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन की ओर से धमकियां दी गई हैं। जिनमें यह कहा गया है कि 19 नवंबर को होने वाली सुनवाई में वे कोर्ट पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गाय माता के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।
आशुतोष पांडे ने कहा, "हम डरने वाले नहीं"
हालांकि, आशुतोष पांडे ने इन धमकियों को भय का कारण नहीं माना। उन्होंने कहा, "यह सनातन धर्म का देश है और श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए हम अपनी जान देने को तैयार हैं। हम किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब हमें ऐसी धमकियां मिल रही हैं। पहले भी आतंकवादी संगठनों से धमकियां आई हैं और अब फिर से दी जा रही हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हम माननीय अदालतों और सर्वोच्च न्यायालय में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए मजबूती से पैरवी करेंगे।"
पुलिस की ओर से क्या बयान आया?
इस मामले में एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि आशुतोष पांडे के द्वारा सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है। यदि याचिकाकर्ता कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो हम मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।"
Also Read
15 Nov 2024 05:05 PM
करहल विधानसभा में आगामी उपचुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने दौलतपुर गांव में आयोजित जनसभा में क्षत्रिय कार्ड खेल दिया। डिंपल ने क्षत्रिय कार्ड खेलकर भाजपा की चुनावी रणनीति को सीधी चुनौती दी... और पढ़ें