पुलिस को दी चोरों ने चुनौती : एसएसपी आवास के पास खड़ी गाड़ी से गायब किए लाखों, उड़े होश 

एसएसपी आवास के पास खड़ी गाड़ी से गायब किए लाखों, उड़े होश 
UPT | घटना के बाद चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

Mar 12, 2024 17:49

मथुरा जिले में सामने आई एक चौंकाने वाली खबर ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां एसएसपी से मिलने पहुंचे एक बिल्डर की गाड़ी से चोरों ने रुपयों से भरा बैग ही साफ कर दिया। जब यह सूचना एसएसपी तक पहुंची...

Mar 12, 2024 17:49

Mathura News : मथुरा जिले में सामने आई एक चौंकाने वाली खबर ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां एसएसपी से मिलने पहुंचे एक बिल्डर की गाड़ी से चोरों ने रुपयों से भरा बैग ही साफ कर दिया। जब यह सूचना एसएसपी तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। क्योंकि जब इस वारदात को अंजाम दिया गया तो गाड़ी एसएसपी के बंगले के बाहर खड़ी थी। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती भी बन गई है।

दिनदहाड़े एसएसपी आवास के बाहर हुई चोरी
मथुरा जिले के एसएसपी शैलेश पांडे से मंगलवार को हरियाणा से एक बिल्डर मिलने आया था। इस दौरान बिल्डर की अर्टिगा कार एसएसपी के बंगले के बाहर खड़ी हुई थी। बताया गया कि इस बीच कार का ड्राइवर गाड़ी की स्टेपनी में पंचर लगवाने चला गया और जब वह वापस लौटकर आया तो देखा कि कार के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था। वहीं कार के अंदर रखी हुई रुपयों से भरी अटैची भी गायब थी। बताया गया कि इस अटैची में चार लाख रुपए रखे हुए थे। इसकी सूचना ड्राइवर ने तत्काल अपने मालिक को दी तो बंगले में मौजूद एसएसपी और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस और एसओजी सहित कई खुफिया टीम पहुंची।

चोर केवल रुपयों वाला बैग ही लेकर गया
इस मामले में बताया गया कि चोरों ने गाड़ी में रखे लैपटॉप और अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया। चोर केवल उसी अटैची को ले गया, जिसमें कैश रखा हुआ था। बताया गया कि बिल्डर का वृंदावन में प्रोजेक्ट चल रहा है, जहां वह कर्मचारियों को वेतन बांटने के लिए यह रुपये लाया था। चोरों ने इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया है, जिसके चलते यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फरीदाबाद के रहने वाले बिल्डर दीपक गुप्ता SSP शैलेश कुमार पांडेय के आवास पर उनसे मिलने आए थे। जहां उसकी गाड़ी बाहर खड़ी हुई थी। जिसका शीशा तोड़कर रुपए चोरी कर लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही 4 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जिसके बाद आवास के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खगाला जा रहा है। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। घटना क्षेत्र के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

Also Read

बोले- राहुल और अखिलेश की संगत में रहने वाले लोग भूल जाते हैं भाषा की मर्यादा

27 Sep 2024 10:57 AM

मैनपुरी केशव प्रसाद मौर्य का अफजल अंसारी पर पलटवार : बोले- राहुल और अखिलेश की संगत में रहने वाले लोग भूल जाते हैं भाषा की मर्यादा

मैनपुरी में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए और अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत बताया। उप मुख्यमंत्री ने सपा सांसद अफजल अंसारी के बयान का कड़ा जवाब दिया है। और पढ़ें