बांके बिहारी मंदिर जा रहे हैं तो ध्यान दें : जन्माष्टमी पर मंगला आरती में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, प्रशासन संग बैठक में फैसला

जन्माष्टमी पर मंगला आरती में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, प्रशासन संग बैठक में फैसला
UPT | बांके बिहारी

Aug 14, 2024 23:45

वृन्दावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद होने वाली मंगला आरती में केवल एक हजार भक्तों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

Aug 14, 2024 23:45

Mathura News : वृन्दावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद होने वाली मंगला आरती में केवल एक हजार भक्तों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यह निर्णय आगरा मण्डल की आयुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में मथुरा और वृन्दावन के उच्च प्रशासनिक अधिकारी एवं मंदिर के प्रबंधक भी उपस्थित थे। 

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
आयुक्त रितु माहेश्वरी ने बैठक में कहा कि हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पिछले वर्षों में देखी गई भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि मंगला आरती के समय केवल एक हजार भक्त ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि भक्तगण सुरक्षित रूप से भगवान के दर्शन कर सकें और भीड़ के दबाव के कारण किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।



दो साल पहले दम घुटने के कारण हुई थी दो मौत
बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि दो साल पहले जन्माष्टमी की रात भगवान के प्राकट्य के समय मंगला आरती के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण दो महिला श्रद्धालुओं की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी। इस दुखद घटना के मद्देनजर, पिछले वर्ष से ही मंदिर में मंगला आरती के समय भक्तों की संख्या सीमित कर दी गई थी। 

बनाए जाएंगे पांच मुख्य मंच और 19 छोटे मंच
नगर पालिका परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मथुरा के प्रमुख चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पांच मुख्य मंच और 19 छोटे मंच बनाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय एवं बाहरी लोक गायकों और सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, मंदिरों की सजावट और प्रकाश व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

22 क्यूआरटी टीमों का गठन
सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के लिए 22 क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से 14 टीमें मथुरा में और 8 टीमें वृन्दावन में तैनात की जाएंगी। ये टीमें श्रद्धालुओं के मार्गों पर निरंतर सफाई अभियान चलाएंगी ताकि किसी भी स्थान पर गंदगी न फैले। भण्डारे लगाने वालों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वे सफाई का विशेष ध्यान रखें और गंदगी न फैलाएं। 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश
आयुक्त रितु माहेश्वरी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मथुरा में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास विशेष सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए एकल दिशा मार्ग व्यवस्था लागू की जाएगी। इस प्रकार, बांके बिहारी मंदिर में इस बार भी जन्माष्टमी की मंगला आरती में भक्तों की संख्या सीमित रहेगी और सुरक्षा व सफाई के विशेष इंतजाम किए जाएंगे ताकि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से भगवान के दर्शन कर सकें।

Also Read

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद

10 Sep 2024 08:28 PM

मैनपुरी Mainpuri News : ऑनलाइन ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद

मैनपुरी में मालामाल बनाने का लालच देकर कंगाल बनाने वाली एक शातिर महिला सहित दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों इंवेस्ट.. और पढ़ें