आगरा रेल डिवीजन में अभी तक यात्रियों के साथ ही लपकागीरी के मामले सामने आते थे लेकिन अब रेलवे के पार्सल केंद्रों पर भी ऐसे मामले भारी तादाद में दिखाई दे रहे हैं, जो रेलवे की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ रेलवे को आर्थिक चोट भी पहुंचा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण यूपी टाइम्स के सामने आया है। देखिए विशेष रिपोर्ट...
Uttar Pradesh Times Reality Check : आगरा फोर्ट के रेलवे पार्सल केंद्र में गड़बड़ी, कर्मचारी और बाहरी लोगों की मिलीभगत से रेलवे की छवि खराब, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट
Dec 03, 2024 23:57
Dec 03, 2024 23:57
पार्सल स्कैनिंग में गड़बड़ी
रेलवे को शिकायत मिलती रही है कि पार्सल में अनैतिक कार्य किए जाते हैं, सुरक्षा से खिलवाड़ किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा आगरा एवं मथुरा के पार्सल केंद्रों पर सभी पार्सल की शत-प्रतिशत स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश टाइम्स की टीम ने पाया कि यहां पर सब गड़बड़ है। आगरा फोर्ट पर रेलवे पार्सल की न तो स्कैनिंग की गई, जबकि पाया गया कि स्कैनिंग के लिए ठेकेदार द्वारा उचित राशि का भुगतान प्राप्त किया गया था। बावजूद इसके अधिकृत एजेंसी द्वारा पार्सल की स्कैनिंग नहीं की गई। यही नहीं, आगरा फोर्ट पर स्थित पार्सल केंद्र पर रेलवे कर्मचारियों की मिलीभगत से बाहरी लोगों का बोलबाला है, जिसके चलते रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है। यूपी टाइम्स की टीम ने पाया कि आगरा फोर्ट के रेलवे पार्सल केंद्र पर बाहरी लोग धमक के साथ रहते हैं और यहां पर बुकिंग कराने आने वाले लोगों को अपने यहां बुकिंग करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह सब कुछ रेलवे कर्मचारियों के सामने होता है, लेकिन इस दौरान रेलवे कर्मचारी मौन साधे रहते हैं।
ऑनलाइन भुगतान के बारे में नहीं बताया
यही नहीं, आगरा फोर्ट के रेलवे पार्सल केंद्र पर रेलवे द्वारा ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके रेलवे कर्मचारी बुकिंग करने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट के बारे में किसी भी तरीके की जानकारी नहीं देते, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यूपी टाइम्स के सामने जब पार्सल केंद्र पर मौजूद महिला कर्मचारी ने खुले पैसे को लेकर झिकझिक की तो मजबूरन बुकिंगकर्ता को खुले पैसे करने के लिए बाहर जाना पड़ा। उसमें भी उक्त व्यक्ति के पास ₹1 खुला नहीं था, जिसके चलते उन्हें ₹10 देने पड़े, लेकिन केंद्र पर मौजूद महिला कर्मचारियों ने उन्हें ₹9 वापस नहीं दिए। यह पूरा प्रकरण 27 नंबर की दोपहर 2 बजे आगरा फोर्ट के रेलवे पार्सल केंद्र का है, जहां यह सब होना आम बात है।
शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी : रेलवे
जब इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है और शिकायत आती है, तो यह एक गंभीर मामला है और रेलवे की छवि को धूमिल करना है। ऐसे कर्मचारियों और संबंधित एजेंसी के खिलाफ निश्चित तौर पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल डिवीजन के सभी यात्री टिकट काउंटरों के साथ-साथ सभी पार्सल केंद्रों पर भी ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था है। यही नहीं, सभी पार्सल की स्कैनिंग कराना अनिवार्य है। अगर संबंधित एजेंसी के संचालकों द्वारा बिना स्कैनिंग किए हुए पार्सल भेजा गया है, तो उक्त एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Dec 2024 11:32 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी पूर्वी जोन के थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते जीजा साले पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें साले के सिर में चोट आई है तो वहीं सोनू.... और पढ़ें