आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा 90 केंद्रों में संचालित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के सफल संचालन के लिए 36 उड़न दस्ते बनाए गए हैं। प्रत्येक उड़न दस्ते के साथ तीन सशस्त्र और तीन…
Agra News : पुलिस भर्ती परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी कराई गई
Feb 18, 2024 12:53
Feb 18, 2024 12:53
परीक्षार्थियों को रीजनिंग ने थोड़ा परेशान किया
वहीं दूसरी तरफ भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने भी पहरा सख्त कर दिया था, ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही थी। परीक्षा छूटने के बाद पूरे शहर को जाम ने जकड़ लिया, जाम से निपटने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरी द्वारा अतिरिक्त फोर्स लगाया गया था। पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि आगरा में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन परीक्षा केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से निगरानी रखी गई है, सीसीटीवी की निगरानी के लिए एक दरोगा को प्रभारी बनाया गया है।
भर्ती परीक्षा में 11 मुन्ना भाई भी पकड़े गए
आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 11 मुन्ना भाई भी पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं। इनमें से दो पुलिस कर्मी भी हैं जो अपने भाई की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। पकड़े गए सभी मुन्ना भाइयों की बायोमेटिक मैच नहीं हुई। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि दोनों पालियों में 11 सॉल्वर पकड़े गए हैं। सुबह की पाली में 06 तो वहीं शाम की पाली में 05 सॉल्वर को दबोचा गया। इनमें से दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं, जो अपने भाइयों की जगह परीक्षा देने पहुँचे थे लेकिन इन्हें आधुनिक बायोमेटिक सिस्टम ने पकड़ लिया और धर लिए गए। इनकी परीक्षा के दौरान बायो मेटिक मैच नहीं हुई। डीसीपी सिटी ने बताया कि इन सभी की जाँच की जा रही है, इनके कागजात भी चेक किए जा रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें