Agra News : मद्यनिषेध विभाग की संगोष्ठी, युवा पीढ़ी को नशाखोरी से बचाने के लिए किया ये काम... 

मद्यनिषेध विभाग की संगोष्ठी, युवा पीढ़ी को नशाखोरी से बचाने के लिए किया ये काम... 
UPT | नशाखोरी के विरोध में जागरूकता रैली निकालते विद्यार्थी।

Jul 19, 2024 18:45

युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी के साथ बढ़ रही है। युवाओं में नशे के प्रति बढ़ता रूझान परिवारों को तहस नहस कर रहा है। युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। युवाओं को नशे से दूर करने के लिए मद्य निषेध विभाग की...

Jul 19, 2024 18:45

Agra News : युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी के साथ बढ़ रही है। युवाओं में नशे के प्रति बढ़ता रूझान परिवारों को तहस नहस कर रहा है। युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। युवाओं को नशे से दूर करने के लिए मद्य निषेध विभाग की ओर से नशा विरोधी संगोष्ठी एवं रैली आयोजित की गई।  

बढ़ती नशाखोरी की प्रवृति गंभीर चुनौती
मद्य निषेध विभाग की ओर से श्री हरिकंठ इण्टर कॉलेज, करौंधना में छात्रों के बीच बढ़ रहे नशे के गंभीर दुष्परिणामों से बचाने के लिए प्रधानाचार्य संतोष दुबे के सहयोग से नशा विरोधी संगोष्ठी आयोजित की गई। उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी उपदेश कुमार ने बताया कि भारत में नशीले पदार्थों के बढ़ती प्रवत्ति एक विकट चुनौती का प्रतिनिधित्व करती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने व ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत हानिकारक होते हैं। नशा आपके हंसते खेलते जीवन को तहस-नहस कर सकता है। आजकल नशीले पदार्थों का सेवन नबालिग और अधिक मात्रा में करते हैं, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। 

विद्यार्थियों ने बनाए मद्यनिषेध पोस्टर
मद्यनिषेध विभाग के विमल कुमार ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता आ सकती है। यहां मादक पदार्थ के दुष्प्रयोग से तात्पर्य है कि इनका अनुचित व निर्धारित मात्रा से नशे की लत विकसित हो जाती है। कार्यक्रम में मद्यनिषेध पोस्टर, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के बीच जागरूकता के लिए किया गया। इसमें विजयी प्रतिभागियों को मद्यनिषेध विभाग की शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही मद्यनिषेध रैली निकाली गयी। जिसमें छात्रों द्वारा मद्यनिषेध स्लोगन लिखित पटि्टकाओं के माध्यम से नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। 

Also Read

दो पक्षों के बीच विवाद में चलीं गोलियां, राहगीर किशोर जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला...

15 Jan 2025 10:36 AM

मथुरा Mathura News : दो पक्षों के बीच विवाद में चलीं गोलियां, राहगीर किशोर जख्मी, जानें क्या है पूरा मामला...

कोतवाली वृंदावन इलाके में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में हुई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे किशोर को गोली लग गई। किशोर को गोली लगते ही झगड़ा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। घायल किशोर... और पढ़ें