आगरा में 28 सितंबर को रामबारात का आयोजन होने जा रहा है, जो शहर के लिए एक विशेष अवसर है। इस कार्यक्रम के साथ ही जनकपुरी महोत्सव भी मनाया जाएगा, जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। इन दोनों...
आगरा में रामबारात और जनकपुरी महोत्सव : पांच दिन तक रहेगा रूट डायवर्ट, पढ़िए पूरी खबर
Sep 26, 2024 15:42
Sep 26, 2024 15:42
ये रास्तें रहेंगे डायवर्ट
- ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
- ग्वालियर मार्ग से मथुरा दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
- जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा पथौली नहर से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
- फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर की तरफ फतेहाबाद, शमसाबाद, सैंया से जाएंगे।
- फतेहाबाद, शमसाबाद से मथुरा इनर रिंग रोड से कुबेरपुर होकर जाएंगे।
रामबारात के लिए आंतरिक डायवर्जन
- 28 सितंबर की शाम चार बजे से 29 सितंबर को कार्यक्रम संपन्न होने तक डायवर्जन लागू रहेगा।
- बिजलीघर चौराहे से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे पर नहीं आएगा।
- सदर भट्टी, मीरा हुसैनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएगा
- हाथीघाट से दरेसी नंबर-2 और 3 रावतपाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा
- आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, चिम्मन पूड़ी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़े होंगे
- बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से वाहन घटिया आजम खां चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
- बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट, घटिया की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहा तक का पूरा कोई वाहन नहीं चलेगा।
- घटिया आजम खां चौराहा से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा।
- गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज, घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
जनकपुरी में 28 से दो अक्तूबर तक रहेंगे रूट डायवर्ट
- जनकपुरी आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान पर हो रहा है। पांच दिन यातायात में फेरबदल रहेगा।
- कोठी मीना बाजार की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। एमजी रोड से आने वाले वाहन पंचकुइयां से सदर तहसील की तरफ भेजे जाएंगे। जीआईसी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- वाहन पुलिस लाइन से रुई की मंडी, शाहगंज, बोदला होकर जाएंगे।
- मारुति एस्टेट से वाहन मानस नगर, जयपुर हाउस होकर जाएंगे।
इन रास्तों से जाएगी शहर में बस
- फिरोजाबाद, हाथरस, एटा से आने वाली रोडवेज, टूरिस्ट एनएच 19 से आईएसबीटी जा सकेंगी। जिन बसों को ईदगाह या बिजलीघर जाना है वे वे इनर रिंग रोड से आएंगी।
- ईदगाह माल रोड से सुल्तानपुरा होकर जाएंगी।
- भरतपुर-फतेहपुर सीकरी से आईएसबीटी पथौली नहर, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से जाएंगी।
- ग्वालियर से रोहता नहर, पथौली, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से मथुरा-आईएसबीटी जा सकेंगी।
- शमसाबाद और फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज, टूरिस्ट बसें मॉल रोड, बिजलीघर बस स्टैण्ड और मॉल रोड से सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस स्टैंड जाएंगी।
शराब की दुकानों के बंद रहने की घोषणा
28 सितंबर को शहर में श्रीराम की बरात शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शोभायात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार की शराब, बीयर और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि शोभायात्रा के दौरान शराब की दुकानों का बंद रहना आवश्यक है ताकि श्रद्धालुओं और भक्तों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके। इस दिन, नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा, जिसमें देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों का समावेश है।
Also Read
2 Jan 2025 10:38 PM
साउथ अफ्रीका में बंधक बनाए गए आगरा के अभिषेक शर्मा भारत लौट आए। गुरुवार शाम परिजनों ने उन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रिसीव किया... और पढ़ें