आगरा के सिकंदरा में रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की एक युवती से डेटिंग एप पर दोस्ती के बाद शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि वह ताजमहल देखने मार्च में आगरा आई थी। वहां उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया, जहां उसकी मुलाकात साहिल से हुई।
रॉ एजेंट बनकर जिम ट्रेनर ने खेला घिनौना खेल : कनाडाई युवती को ताजमहल दिखाने के बहाने फंसाया, पिज्जा खिलाकर अस्मत से खेला, जानें पूरा मामला
Dec 22, 2024 22:04
Dec 22, 2024 22:04
होश आने पर पिड़िता को घटना की जानकारी
पीड़िता ने बताया कि जब वह होश में आई तो उसे पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। जब उसने साहिल से विरोध जताया तो उसने कहा कि वह रॉ में एजेंट है और शादी करना चाहता है। इसके बाद पीड़िता कनाडा लौट गई, लेकिन साहिल ने दबाव बनाकर उसे अगस्त में फिर आगरा बुलाया और कई बार संबंध बनाए।
अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
आरोप है कि जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने युवती को अपने मित्र आरिफ अली के साथ मिलकर धोखे से अपने जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरिफ अली ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवती का विश्वास हासिल किया था। घटना का पता चलने के बाद पीड़िता ने सिकंदरा थाने में साहिल शर्मा, आरिफ अली और अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।