Agra News : फतेहपुरी सीकरी विधानसभा में निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण, मंडलायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण

फतेहपुरी सीकरी विधानसभा में निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण, मंडलायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण
UPT | मंडलायुक्त ने किया बूथों का निरीक्षण

Nov 23, 2024 20:14

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2025 को आधार मानकर फतेहपुरी सीकरी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है।

Nov 23, 2024 20:14

Agra News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2025 को आधार मानकर फतेहपुरी सीकरी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इस पुनरीक्षण की प्रक्रिया के तहत मंडलायुक्त और रोल प्रेक्षक रितु माहेश्वरी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा निरीक्षित किए गए मतदान केंद्रों में सूर स्मारक इंटर कॉलेज, रूनकता (316 से 318), पूर्व माध्यमिक विद्यालय कीठम (299 व 300) और उत्तर विधानसभा क्षेत्र के स्टुअर्ट वार्ड मैमोरियल हायर सेकंड्री स्कूल सिकंदर (8 से 11) शामिल थे।

गाइडलाइंस और नियमों से पूरी तरह अवगत
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से फार्म 6, 7 और 8 के प्रयोग के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीएलओ द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर रितु माहेश्वरी ने नाराजगी जाहिर की। विशेष रूप से परमानेंट माइग्रेटेड/शिफ्टेड और मृतक व्यक्तियों के नाम को सही तरीके से अपडेट करने की जानकारी में कमी पाई गई। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बीएलओ और सुपरवाइजरों को पुनः प्रशिक्षण दिया जाए ताकि फार्म 6, 7 और 8 से संबंधित गाइडलाइंस और नियमों से वे पूरी तरह अवगत हो सकें।



सही तरीके से मतदाता सूची में शामिल हो
मंडलायुक्त ने ईपी (पुरुष-स्त्री अनुपात) और जेंडर रेशियो में कमी होने पर सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जाकर दोबारा सर्वे करें और मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा 18 से 19 वर्ष आयु के युवा और महिला मतदाताओं के नाम बढ़वाने का प्रयास करें। रितु माहेश्वरी ने यह भी कहा कि इस कार्य को पूरी तरह से पारदर्शी और सही तरीके से किया जाना चाहिए ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में हर व्यक्ति का नाम सही समय पर और सही तरीके से मतदाता सूची में शामिल हो।

Also Read

88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

23 Nov 2024 08:07 PM

आगरा फतेहपुर सीकरी में विदेशी महिला पर्यटक की मौत : 88 वर्षीय स्पेन की क्लैरी का पैर फिसलने से हुआ हादसा

वैश्विक पर्यटन नगरी में विदेशी सैलानियों के साथ होने वाले हादसे थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। पिछले कई दिनों से ताजमहल एवं अन्य विश्वदाय स्मारकों में विदेशी और देसी सैलानियों के साथ कई हादसे हो चुके... और पढ़ें